UP में 3 नई मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों पर काम शुरू, 1.25 लाख महिलाओं को रोजगार
- उत्तर प्रदेश में तीन नई मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों को स्थापित करने का काम शुरू हो गया है. इन कंपनियों की स्थापना के बाद राज्य की 1.25 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से राज्य में तीन मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों को स्थापित करने की घोषणा को जमीन पर उतारने का काम शुरू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से मिल्क कंपनियों को स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा. इन तीनों कंपिनयों के यूपी में स्थापित होने के बाद राज्य के 1 दर्ज जिलों की करीब सवा लाख ग्रामीण महिलाएं रोजगार से सीधे जुड़ जाएंगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से महिला सामार्थ्य योजना के लिए 200 करोड़ का बजट रखा गया है. 3 नई मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों की स्थापना हो जाने के बाद राज्य में इस तरह की 5 कंपनियां हो जाएगी. पहली कंपनी कार्यक्षेत्र गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर जिला होगा. दूसरी कंपनी का कार्यक्षेत्र रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी और तीसरी कंपनी का कार्यक्षेत्र बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और रामपुर जिला होगा.
यूपी चुनाव से पहले 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी में योगी सरकार
बता दें कि गोरखपुर को आधार बनाकर स्थापित की जाने वाली मिल्क कंपनी में करीब 40 हजार ग्रामीण महिलाएं, सुल्तानपुर को आधार बनाकर स्थापित की जाने वाली कंपनी से करीब 35 हजार और बरेली सीतापुर को आधार बनाकर स्थापित की जाने वाली कंपनी करीब 40 हजार महिलाएं जुड़ेंगी. विभाग के मुताबिक एक कंपनी को स्थापित करने में 40 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इन पैसों से मिल्क कलेक्शन सेंटर, कोल्ड चेन की स्थापना के साथ ही महिलाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा.
राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा, ट्रेन से अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन
अन्य खबरें
राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा, ट्रेन से अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन
CBSE 12वीं परीक्षा में कम नंबर पाने वाले छात्रों के पास सुधार का मौका, डिटेल्स
यूपी चुनाव से पहले 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी में योगी सरकार
UP विधानसभा चुनाव के मैदान में JDU भी, भाजपा को साथ लेने का दिया न्योता