पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर नए गेटअप में चुनावी ड्यूटी पर पहुंचीं, देखें रीना द्विवेदी के PHOTOS

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 6:43 PM IST
  • पीली साली वाली महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में नए अवतार में दिखाई दी है. इस बार रीना द्विवेदी ने यूपी चुनाव की ड्यूटी में नया गेटअप में दिखी है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. साथ ही ड्यूटी पर जाने के दौरान उनके साथ पोलिंग अफसर और पुलिस वालों ने सेल्फी ली.
पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर का नया अवतार, चुनावी ड्यूटी में रीना द्विवेदी ने पहना न्यू गेटअप

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक महिला पोलिंग अफसर की पीली साड़ी में तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी का फोटो फिर से एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस बार रीना द्विवेदी की फोटो किसी और ही ड्रेस में वायरल हो रही है. दरअसल देवरिया की रहने वाली रीना द्विवेदी की ड्यूटी इस बार लखनऊ में लगी है. जहां पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनावी तैयारियों में लगी है. इस दौरान उनका गेटअप ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर आ रही है.

पीली साड़ी में वायरल हुई महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात है. जो इस दौरान मतदान की तैयारियों में जुटी हुई है. रीना द्विवेदी जब इस बार यूपी चुनाव के लिर ड्यूटी पर रवाना हुई तो उनका गेटअप पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया. इस दौरान वह ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर दिखी. रीना को इस लुक में देखकर उनके पास लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. इतना ही नहीं आम लोगों और पुलिस अफसरों के साथ ही पुलिस वालों ने भी रीना के साथ सेल्फी ली.

रीना द्विवेदी का नया गेटअप

Viral Video: सड़क पर दौड़ते हुए ट्रक के सामने आया बच्चा, फिर...

रीना द्विवेदी ने बदले हुए लुक पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं तो फैशन को फॉलो करती हूँ. मुझे वक्त के साथ अपडेट रहना पसंद है. जिसके चलते ही मैंने अपना गेटअप भी बदला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भी वह ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश में जुटे है. बता दें कि इस बार रीना द्विवेदी की ड्यूटी मोहनलालगंज के बूथ में तैनात किया गया है.

रीना द्विवेदी का नया गेटअप
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें