योगी कैबिनेट विस्तार जल्द! CM योगी और राज्यपाल की मुलाकात से अटकलें तेज
- योगी कैबिनेट की अटकलें एक बार फिर तेज होती दिख रही हैं. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में बुधवार को मुलाकात की थी. जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को एक बार फिर हवा मिली है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की बुधवार को राजभवन में मुलाकात हुई. योगी सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. इस मुलाकात के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की हवा को फिर से तेजी मिली है. योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी समय से मंथन चल रहा है. हाल ही में सीएम योगी दिल्ली भी गए थे जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
योगी कैबिनेट विस्तार में करीब सात मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा है. इसी के साथ माना जा रहा है कि कई मंत्रियों का फेरबदल भी हो सकता है. भाजपा सरकार और संगठन काफी समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन कर रहा है लेकिन अभी तक किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाया है. इसी के साथ यूपी की राजनीति में यह भी चर्चा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक एवं कला, साहित्य आदि के क्षेत्र के चार विधान परिषद सदस्यों को नामित किया जा सकता है. विधान परिषद के लिए चार एमएससी का मनोनय भी किया जाना है. बता दें कि 5 जुलाई को चार एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो गया था.
मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करेगी यूपी सरकार, पंचायत का प्रस्ताव, DM की सिफारिश !
एमएलसी के नामों पर संगठन और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपनी राय बना चुका है. राय बनने के बावजूज किन्हीं कारणों से इनकी घोषणा नहीं हो रहा रही है. हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक भी की जा चुकी है. राजनीतिक चर्चाओं के अनुसार माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार और एमएलसी नामों की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ मंत्रणा की है.
अन्य खबरें
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना: बेटी पैदा होने पर शिक्षा, शादी के लिए योगी सरकार देगी 50 हजार रुपए
योगी सरकार की छात्रवृत्ति योजना, यूपी में कैसे मिलेगा स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ
योगी सरकार का फैसला- इस साल यूपी में नहीं होगा शिक्षकों का सम्मान, ये है कारण