UP अनलॉक: CM योगी ने रविवार वीकेंड लॉकडाउन हटाया, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 8:21 PM IST
  • कोरोना के दौरान गठित टीम-9 की बैठक के बाद साप्ताहिक बंदी भी खत्म कर दी गई है. लेकिन नाइट कर्फ्यु जारी रहेगा. इस संबंध में जल्द ही नई गाइडलाइन जारी की जाएगी.
टीम-9 की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक का यह फैसला लिया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए यूपी को पूरी तरह अनलॉक करने का फैसला किया है. बता दें कि यूपी में दूसरी लहर के कहर को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन लगाया था जिसे चरणबध्द तरीके से खोला गया. कोरोना के चलते बनाई गई टीम-9 की बैठक के बाद साप्ताहिक बंदी भी खत्म कर दी है. अब रविवार को भी खुलेंगे सारे बाजार, मॉल, उद्योग व कारखाने. लेकिन नाइट कर्फ्यु जारी रहेगा जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर दी जायेंगी.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू. बाजारों की साप्ताहिक बंदी अपने निर्धारित समय पर कर सकते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकाने खोली जायेंगी. दुकान पर हैंड सैनिटाइजर रखना और दो गज दूरी का पालन करवाना जरूरी होगा. अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली शामिल हैं. इन जिलों में अभी बीते दिनों से कोई संक्रमित नहीं मिला है जिसके चलते इन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है. सरकार के मुताबिक इन जिलों का संक्रमण दर 0.01 बना हुआ है जबकि रिकवरी रेट 98.6 है. इन जिलों में लगभग रोजाना ढाई लाख टेस्ट किये जा रहे है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी रैपिड PCR मशीनें, हवाई सफर से पहले होगी यात्रियों की कोरोना

जिन जिलों में डेंगू के मरीजों की वृध्दि हुई है वहां पर सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है. ऑक्सीजन प्लांट लगने के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया. अब तक 555 प्लांट में से 329 प्लांट शुरू हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मार्च में लगाए गए ल़ॉकडाउन को 8 जून को ढील दी गई. फिलहाल नाइट कर्फ्यू के साथ शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी जारी रही. दूसरे चरण में शनिवार का लॉकडाउन हटाया गया और अब तीसरे चरण में पूरी तरह से लॉकडाउन हटाया गया लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें