योगी सरकार दिवाली पर स्कूल के बच्चों को भी करेगी खुश, ऐसे होगा लाभ
- योगी आदित्यनाथ सरकार दिवाली से पहले स्कूल के स्टूडेंट्स को भी खुश करने की तैयारी में है. स्कूल के बच्चों का तोहफा दीपावली से पहले उनके पेरेंट्स के अकाउंट में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को भी दिवाली का तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले खुश कर दिया है. योगी सरकार अब स्कूली बच्चों की दिवाली थोड़ी खुशनुमा करने की तैयारी कर रही है. बच्चों का गिफ्ट उनके माता-पिता के अकाउंट में पहुंचाने की सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. विभाग के अनुसार राज्य के लाखों बच्चों को जल्द ही 1056 रुपए दिए जाएंगे.
योगी सरकार ने बच्चों के माता-पिता के खाते में स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा और स्कूल बैग का पैसा दिवाली से पहले भेजने की तैयारी कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली से पहले सरकार की तरफ से पैसा बच्चों के अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगा. बच्चों को भेजा जाने वाले पैसे के लिए पूरा डाटा फाइनल किया जा चुका है. स्कूली बच्चों के माता-पिता का सामान खरीदने के लिए 1056 रुपए दिए जाएंगे. बेसिक शिक्षा विभाग ने लाखों बच्चों का डेटा पोर्टल पर लॉक कर लिया है. ऐसे में कई बच्चों के माता-पिता के बैंक अकाउंट और आधार कार्ड लिंक नहीं है. कई के खाते लंबे समय से निष्क्रिय हैं उनमें किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है. ऐसे में बीएसए के अनुसार जिन अभिभावकों के खाते आधार कार्ड से सीड नहीं है वह जल्द करा लें और निष्क्रिय खातों को भी चालू करा लें.
अखिलेश से मिलीं बीजेपी की पूर्व सांसद सवित्री बाई फुले, थाम सकती है SP का दामन
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को डिपार्टमेंट की तरफ से ड्रेस, जूता, मोजा और स्कूल बैग के लिए पैसा दिया जाता है. यह पैसा विभाग अब तक खुद देता था लेकिन यूपी सरकार ने फैसला किया है कि इसे सीधा अभिभावकों के बैंक अकाउंट्स में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा. स्कूली बच्चों के अभिभावक खुद बाजार से सामान खरीदेंगे. शिक्षा विभाग के अनुसार इसके लिए एक स्पेशल मोबाइल एप प्रेरणा डीबीटी पोर्टल तैयार किया गया है. शिक्षकों ने इस पोर्टल पर सभी बच्चों का पूरा डेटा, अभिभावकों के बैंक अकाउंट आदि डिटेल्स भरी हैं.
अन्य खबरें
उत्तर प्रदेश में अब गुंडे कहते हैं योगी बाबा माफ करो- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
CM योगी ने बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए दिए 160 करोड़, 5 लाख किसानों को होगा फायदा
देसी शराब निर्माताओं पर योगी सरकार मेहरबान, शीरा के लिए आरक्षित किया कोटा
योगी सरकार ने शुरू की आरोग्य योजना, श्रमिकों को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज और दुर्घटना बीमा