CM योगी का महिलाओं को तोहफा, शहरी इलाकों में मिलेगी पार्किंग के लिए रिजर्व स्पेस

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 11:50 AM IST
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश के शहरी इलाकों में महिलाओं के लिए पार्किंग के लिए रिज़र्व स्थान होगा. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने यह कदम उठाया है.
CM योगी का महिलाओं को तोहफा, शहरी इलाकों में मिलेगी पार्किंग के लिए रिजर्व स्पेस ( फाइल फोटो)

लखनऊ: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की मिशन शक्ति के तहत प्रदेश की शहरी इलाकों में महिलाओं के लिए पार्किंग एरिया में सुरक्षित स्थान आरक्षित किया जाएगा. यानी शहरी इलाकों में महिलाओं के पार्किंग के लिए अलग से रिज़र्व स्थान होगा.

जानकारी के मुताबिक शहरी इलाकों में संचालित पार्किंग स्थलों पर महिलाओं के लिए गेट के नजदीक ही स्थान आरक्षित किए जाएंगे. निकाय के पार्कों में ओपन जिम के कुछ स्थानों को भी चिन्हित कर महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा. महिलाओं के उचित स्वास्थ्य के लिए यह कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की मिशन शक्ति के तहत प्रदेश की शहरी इलाकों में महिलाओं के लिए पार्किंग एरिया में सुरक्षित स्थान आरक्षित किया जाएगा. यानी शहरी इलाकों में महिलाओं के पार्किंग के लिए अलग से रिज़र्व स्थान होगा.

75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 महिला कैदी जेल से रिहा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए उपहार

मालूम हो कि मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं को खासकर गृहणियों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी. जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि कैसे सूखे कूड़े को अलग रखते हैं और कैसे गीले कूड़े को अलग रखा जाता है साथ ही उन्हें भी बताया जाएगा कि डोर टू डोर कलेक्शन में इससे क्या सहयोग मिलेगा. मिशन शक्ति में महिलाओं को बागवानी से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही उन्हें बागवानी करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें