UP: योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को दी मंजूरी, साधारण बस के बराबर होगा किराया

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Jul 2021, 6:44 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक बस योजना की शुरुआत कर दी है. योजना के शुरुआती दौर में 4 ई बसों का ट्रायल रन लखनऊ में शुरू किया गया है. आम जनता को ई बसों में सफर करने के लिए साधारण बस जितना किराया ही देना होगा.
योगी आदित्यनाथ सरकार न यूपी में इलेक्ट्रिक बस योजना को मंजूरी दे दी है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की जनता को इलेक्ट्रिक बसों के रूप में बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल केंद्र सरकार फेम इंडिया टु के तहत राजधानी लखनऊ में ई बसों की सेवा का आगाज हो गया है. मंगलवार को योगी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चार ई-बसों को ट्रायल रन के तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये सभी 4 बसें शहर के 10 रूटों पर एक महीने तक ट्रायल पर चलेंगी. ट्रायल रन की समयसीमा पूरी होने के बाद 100 ई बसों को शहर के इन्हीं रूटों पर आम जनता के लिए चालू किया जाएगा.

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ के गोमतीनगर के 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ई बसों की सुविधा के पीछे हमारा मकसद प्रदूषण को कम करना, आम जनता को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराना है. ई बसों की शुरुआत से आम जनता साधारण बस के किराये में बेहतर सुविधा का लाभ उठा सकेगी. अपर मुख्य सचिव डॉक्टर रजनीश दुबे ने कार्यक्रम में सरकार की मंशा और ई बसों की खूबियों के बारे में जानकारी दी. इस मौंके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों का CM आवास चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा

योगी सरकार की तरफ से शुरू की गई इस सेवा के तहत पहले चरण मे लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100 ई बसें, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ में 50-50 और झांसी, अलीगढ, मुरादाबाद, बरेली में 25-25 बसें चलेंगी. वहीं दूसरे चरण के दौरान गोरखपुर में 25, शाहजहांपुर में 25, मथुरा-वृंदावन में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. ये सभी बसें प्रदेश सरकार की खुद की योजना के तहत संचालित की जाएंगी.

UP lucknow weather forecast: जानें लखनऊ मौसम का हाल, मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश के आसार

बता दें कि योगी सरकार की तरफ से शुरू की गई इस ई बस योजना की कुल लागत 965 करोड़ रुपए हैं. एक ई बस की लागत 1 करोड़ रुपए है. हर बस पर 45 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी. ई बसों में 30 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. स्टापेज के लिए एलईडी स्क्रीन होगी. बस के आगे और पीछे के हिस्से में सीसीटीवी कैमरा होगा. हर सीट पर पैनिक बटन लगा होगा. 45 मिनट के चार्जिंग में बस 120 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ई बस का प्रमुख उद्देश्य धव्नि और वायु प्रदूषण को कम करना और यात्रियों को सस्ते दाम में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें