योगी सरकार का फैसला, अब 70 साल की उम्र में रिटायर होंगे सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 9:10 AM IST
  • सरकारी मेडिकल कॉलेज में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी गई है. अब इस नए फैसले के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर 70 साल की उम्र में रिटायर होंगे. जबकि इससे पहले रिटायर होने की उम्र 65 साल थी.
(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सरकारी मेडिकल कॉलेज में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी गई है. अब इस नए फैसले के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर 70 साल की उम्र में रिटायर होंगे. जबकि इससे पहले रिटायर होने की उम्र 65 साल थी. जानकार बताते हैं कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी नहीं हो, इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र पांच साल बढ़ाने का फैसला लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से पास कराया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के बाद डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार के साथ-साथ स्क्रबटाइफस व लेप्टोस्पाइरोसिस जैसे संक्रामक रोगों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इससे निपटने के लिए बेहतर विशेषज्ञ डाक्टरों की जरूरत है. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी नहीं होगी.

बारिश ने खोल दी लखनऊ स्मार्ट सिटी की पोल, महज 2 महीने में ही करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई सड़क धंसी

इस बाबत चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों में अच्छे डॉक्टरों की कमी नहीं हो, इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. मौजूदा वक्त में तकरीबन 10 फीसदी सीट खाली है. दरअसल, रिटायर होने के बाद डॉक्टर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटलों में अपनी सेवाएं देते हैं. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद डॉक्टरों को अपने ही मेडिकल कॉलेजों और संस्थान में सेवा जारी रखने का मौका मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें