योगी सरकार ने घटाया मंडी टैक्स, किसानों और व्यापारियों को होगा लाभ
- सरकार का यह फैसला व्यापारियों को प्रोत्साहन प्रदान करेगा. मंडियों के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई बाधा न आए इसलिए विकास शुल्क की दर 0.5 प्रतिशत रखने का फैसला लिया गया है. इसलिए मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने 2.5 प्रतिशत के स्थान पर कुल 1.5 प्रतिशत कर ही देना होगा.

लखनऊ. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंडी टैक्स को 2 प्रतिशत से घटा कर अब 1 प्रतिशत कर दिया है. सरकार ने यह फैसला किसानों और व्यापारियों के हित के लिए किया है. सरकार का यह फैसला व्यापारियों को प्रोत्साहन प्रदान करेगा. मंडियों के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई बाधा न आए इसलिए विकास शुल्क की दर 0.5 प्रतिशत रखने का फैसला लिया गया है. इसलिए मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने 2.5 प्रतिशत के स्थान पर कुल 1.5 प्रतिशत कर ही देना होगा.
पिछले दिनों से पूरे प्रदेश में इसकी मांग की जा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कृषकों को मंडियों में बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं मंडियों में कार्य कर रहे व्यापारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडी शुल्क की दर को 02 प्रतिशत से घटाकर मात्र 01 प्रतिशत किए जाने का आदेश दिया है. इस टैक्स का भार किसानों और खरीद करने वाले व्यापारियों पर पड़ता था.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कृषकों को मंडियों में बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं मंडियों में कार्य कर रहे व्यापारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडी शुल्क की दर को 02 प्रतिशत से घटाकर मात्र 01 प्रतिशत किए जाने का आदेश दिया है।@spgoyal@sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/cqRyE8TXRY
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 5, 2020
इस से पहले प्रदेश भर की अलग-अलग मंडियों के व्यापारी मांग कर रहे थे कि प्रदेश में टैक्स को कम किया जाए. कुछ शहरों में इसके लिए आंदोलन भी चल रहे थे. योगी सरकार का फैसला उन व्यापारियों के लिए तोहफे जैसा है जो इसकी मांग लंब समय से कर रहे थे. उम्मीद है कि इस फैसले से काफी राहत पहुंचेगी
60 लाख पेंशनर्स को दीवाली गिफ्ट देने की तैयारी में मोदी सरकार, ये है प्रस्ताव
अन्य खबरें
महिला सुरक्षा मुद्दे पर कांग्रेस का मार्च, मुनव्वर राना की बेटी गिरफ्तार
60 लाख पेंशनर्स को दीवाली गिफ्ट देने की तैयारी में मोदी सरकार, ये है प्रस्ताव
लखनऊ: बैंक में जमा और निकासी पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, सरकार ने दी ये सफाई
बच्चों की फीस जमा नहीं हो पाई तो स्कूल से निकाला, राह में चलते युवक ने की मदद