UP सरकार ईको टूरिज्म को देगी बढ़ावा, हर जिले में एक डेस्टिनेशन, रोजगार को भी पंख
- यूपी में ईको टूरिज्म को पंख देने की तैयारी में योगी सरकार जुट गई है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक डेस्टिनेशन प्वाइंट होगा. सरकार इन ईको प्वाइंट को चिन्हित करके वहां मूल सुविधाएं विकसित करने की योजना बना रही है.

लखनऊ. यूपी में योगी सरकार एक जिले में एक गंतव्य के आधार पर ईको टूरिज्म को विकसित करने की योजना तैयार कर चुकी है. योगी सरकार वन्यजीव विहार के साथ जैव विविधता वाली जगहों पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने जा रही है. राज्य में ईको टूरिज्म बढ़ने से रोजगार और आमदनी के साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी काम किया जा सकेगा.
यूपी के जिस जिले में जो भी जैव उत्पाद होंगे उन्हें एक जिला एक जैव उत्पाद में चिन्हित किया जाएगा. जैसे की सीतापुर में प्लाईवुड, बहराइच और बलरामपुर में विनियर के प्रोडक्ट्स, विन्ध्य क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र में बांस और उससे बने प्रोजक्ट्स. इसी के साथ रॉक पेंटिंग और वाराणसी के साथ सारनाथ में स्थित जू को भी सरकार ने चिन्हित किया है. जैव विविधता के संरक्षण आधार पर वेटलैंड, जंगलों और उसके आसपास के 300 से ज्यादा गांवों को चिन्हित किया गया है. जिससे गांवों में ग्रामीणों के घरों को ही गेस्ट रूम के रूप में विकसित किया जा सके.
UP में होगा वर्चुअल ट्रेड फेयर, प्रदेश के उत्पादों को मिलेंगे दुनियाभर के खरीदार
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पर्यटन विभाग, वन विभाग और उत्तर प्रदेश वन निगम की एक संयुक्त टीम यूपी में ईको टूरिज्म को विकसित करने को लेकर लगातार काम कर रही है. यह टीम सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में ईको स्पॉट्स को चिन्हित कर रही है और वहां मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर प्लान कर रही है.
PM आवास योजना के डाउन पेमेंट के लिए आवंटियों को बैंकों से मिलेगा लोन
यूपी में अबतक ईको टूरिज्म के लिए कई स्पॉट्स को चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें काशी वन्यजीव विहार, चंदौली, वखीरा वन्यजीव विहार, संतकबीर नगर, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, बिजनौर, कैमूर फासिल्स, सोनभद्र, सल्खन डायनासोर पार्क, सोनभद्र, कुकरैल पुनर्वास केन्द्र, लखनऊ, दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी, कर्तनियाघाट वन्यजीव विहार, बहराइच, देवगढ़ वन्यजीव विहार, ललितपुर, किशनपुर वन्यजीव विहार, लखीमपुर खीरी शामिल हैं. बता दें कि इन स्पॉट्स के अलावा यूपी में 26 पक्षी विहार और 300 से ज्यादा बड़े वेटलैण्ड को भी ईको टूरिज्म के लिए चुना गया है.
योगी सरकार अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों पर कसेगी शिकंजा, कार्रवाई के निर्देश
अन्य खबरें
UP में होगा वर्चुअल ट्रेड फेयर, प्रदेश के उत्पादों को मिलेंगे दुनियाभर के खरीदार
यूपी पंचायत चुनाव में बढ़ सकती है उम्मीदवारों की संख्या, जानें क्या है वजह
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी की कीमत बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट