योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मृतकों के परिजनों को मिलेगी 50 हजार सहायता राशि
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार कोरोना मृतकों के परिवारजनों को 50 हजार रूपये देने जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिवारजनों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने के लिए जल्द प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार कोरोना मृतकों के परिवारजनों को 50 हजार रूपये देने जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिवारजनों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने के लिए जल्द प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने राजस्व विभाग के अधिकारीयों को जल्द से जल्द दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है.
कोरोना काल में देशभर के हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया है. कई परिवार ऐसे हैं जिनमें अब कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है. कई बच्चों एन अपने मां-बाप को खो दिया जिसके बाद वो अनाथ हो गए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवारजनों को 50 हजार रूपये की राहत सहायता प्रदान करने के आदेश जारी किये हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को समपन्न हुई है.
लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी बोली- निष्पक्ष जांच होने तक इस्तीफा दे गृह राज्य मंत्री
मुख्य सचिब राजेंद्र कुमार तिवारी ने बैठक में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये की धनराशी अनुमन्य किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने जल्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनाथ हुए बच्चों की मुफ्त शिक्षा और हर महीने खर्च देने की योजना भी जारी की थी.
अन्य खबरें
मल्लिका शेरावत का खुलासा, कहा- कई बड़े एक्टर्स इंटीमेट होने के लिए कहते थे
Breaking news: दिल्ली से UP जा रही स्लीपर बस बाराबंकी में ट्रक से भिड़ी, 12 की मौत
Bank Holidays: अक्टूबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने आपके शहर में किस दिन रहेगी छुट्टी
आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत पर आज सुनवाई, खत्म हो सकती है NCB कस्टडी