योगी सरकार रोजगार के लिए दिलाएगी ट्रेनिंग, युवाओं को विदेश में मिलेंगी नौकरियां

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 6:49 PM IST
  • व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने युवाओं को रोजगार देने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. योगी सरकार अमेरिका के अंतरराष्‍ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा से युवाओं को निशुल्‍क ट्रेनिंग कार्यक्रम को शुरू करेगी. इसके माध्यम से प्रदेश के युवा विदेश में रोजगार पाने योग्य हो जाएंगे.
योगी सरकार अमेरिका के अंतरराष्‍ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा से युवाओं को निशुल्‍क ट्रेनिंग कार्यक्रम को शुरू करेगी.(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. यूपी सरकार के व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने युवाओं को रोजगार देने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. योगी सरकार अमेरिका के अंतरराष्‍ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा से युवाओं को निशुल्‍क ट्रेनिंग कार्यक्रम को शुरू करेगी. इसके माध्यम से प्रदेश के युवा विदेश में रोजगार पाने योग्य हो जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने का प्रबंध कर रही है.

व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौश‍ल विकास विभाग ने जानकारी दी है कि अनुसार प्रदेश की योगी सरकार ने 50 हजार युवाओं को अमेरिका के डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा के माध्यम से ट्रेनिंग की व्यवस्था करने जा रही है.  ट्रेनिंग के बाद युवाओं को कोर्सेरा का सार्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी मान्यता देश ही नहींं पूरे विश्व में होगी. इसी सर्टिफिकेट के माध्यम से युवाओं को विदेशों में नौकरी मिलेगी. इस ट्रेनिंग से युवा को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इंडस्ट्री के योग्य बनाया जाएगा.

यूपी एमएलसी चुनाव 2021: नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ

इसके अलावा भी योगी सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास कर रही है. कौशल विकास विभाग ने युवाओं को आत्‍मनिर्भर करने के लिए आभा एप को डेवलप किया है. इस एप का इस्तेमाल करते हुए युवा स्किल डेवलप कर पाएंगे सकते हैं. स्वरोजगार के लिए इस एप में वीडियो डाले गए हैं जिनसे माध्यम से रोजगार की प्रेरणा ले सकते है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्‍कीम से भी लोगों को काफी लाभ मिल रहा है.

UP बजट से पहले विधायकों को आदेश खरीदें एप्पल का आईपैड, पैसा देगी योगी सरकार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें