योगी सरकार का नया कीर्तिमान, UP में एक दिन में लगे 25.14 लाख रिकॉर्ड कोरोना टीके

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 12:18 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए काफी सतर्कता बरत रहे हैं. एक बार फिर से योगी सरकार ने प्रदेश में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. यूपी में अब एक दिन में 25.14 लाख रिकॉर्ड करोड़ टीके लग गए हैं.
 यूपी में योगी सरकार ने रचा नया कीर्तिमान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड महामारी के खिलाफ प्रदेश में सतर्कता बरतते हुए कोरोना संक्रमण को कम कर दिखाया है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने एक और नया कीर्तिमान रच लिया है. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में शाम 7: 45 बजे तक 25,14,483 टीके लगाए गए जो एक बड़ा रिकार्ड है. प्रदेश में अब तक कुल वैक्सीनेशन 5 करोड़ पार हो गई है. प्रदेश में हुए इस नए कीर्तिमान पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि इसी गति से जारी रहेगा प्रदेश में टीकाकरण और वैक्सीन की कमी नहीं होगी.

यूपी सरकार का आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से काफी अधिक है. अब तक यूपी सबसे अधिक टीकाकरण वाला देश है, यूपी ने टीकाकरण के मामले में महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों को पीछे छोड़ दिया. योगी सरकार ने अब तक प्रदेश में कुल 5,13,02,185 लोगों के टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं अगर कोरोना की जांच की बात करें तो सर्वाधिक जांच करने का रिकार्ड भी यूपी के नाम दर्ज है.

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर श्रावस्ती में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतना ज्यादा टीकाकरण देश के किसी प्रदेश में नहीं हुआ है. जरूरत के मुताबिक टीकाकरण जारी रहेगा और प्रदेश में टीकों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बता दें कि यूपी के कई जिले ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 646 है. इसके अलावा अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं हैं.

कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के आश्रितों को CM योगी ने दी 10 लाख की आर्थिक मदद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें