अफसर नहीं करें लोकार्पण, मंत्री,सांसद या विधायक से कराएं शिलान्यास,उद्घाटन:महाना

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 12:23 AM IST
  • उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा, यूपीडा और अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के सीइओ से कहा किसी भी अधिकारी से लोकार्पण या शिलान्यास नहीं कराया जाए. इसके लिए मंत्री, सांसद या विधायक को निमंत्रित किया जाए और उन्हीं से उद्घाटन कराया जाए.
योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों को ये काम करने से रोका.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों के लोकार्पण या शिलान्यास करने पर रोक लगा दी है. मंत्री सतीश महाना का कहना है कि मंत्री, सांसद या विधायक से ही शिलान्यास और लोकार्पण कराया जाए. औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के इस निर्देश के बाद अधिकारी अब छोटी-बड़ी सभी औद्योगिक परियोजनाओं के लोकार्पण या शिलान्यास नहीं कर पाएंगे. महाना ने कहा कि परियोजनाओं को हरी झंडी अब केवल जनप्रतिनिधि ही कर सकेंगे.

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों के शिलान्यास और लोकार्पण में जाकर फीता काटने पर रोक लगा दी है. सतीश महाना ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा, यूपीडा और अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के सीइओ से कहा कि किसी भी परियोजना के शिलान्यास या लोकार्पण का दायित्व किसी भी अधिकारी को ना दिया जाए. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए. सतीश महाना ने कहा कि जिले के स्थानीय विधायक, सांसद या अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उनसे लोकार्पण कराया जाए. 

आंख मूंदकर किसी पार्टी को समर्थन नहीं, OBC में शामिल करना लॉलीपॉप: कायस्थ महासभा

योगी सरकार के मंत्री महाना ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसका पालन किया जाए. साथ ही सतीश महाना ने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी मिली है कि कई जगह पर भवन या योजना का लोकार्पण या शिलान्यास होता है तो अधिकारियों ने खुद वहां फीता काटा और किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित तक नहीं किया गया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें