कोरोना काल में गांव-गांव रोजगार पहुंचाने की तैयारी में योगी सरकार, ये है प्लान

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Apr 2021, 9:49 PM IST
यूपी में कई राज्यों से श्रमिक अपने गांव वापस लौट है. जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार की मांग बढ़ रही है. सरकार सुरक्षित माहौल में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार  देने का निर्देश साथ ही शहरी इलाकों में लोगों को रोजगार मिल सके उसके लिए उद्योग धंधों को चलाते रहने का निर्देश दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ.( फाइल फोटो)

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण से यूपी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिलता रहे. इसके लिए राज्य सरकार कई ठोस कदम उठाने जा रहे हैं. राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि सुरक्षित माहौल में शहरी और ग्रामीण इलाकों में रोजगार उद्योग धंधे बिना किसी रुकावट के चलाते रहे. जिससे लोगों को रोजगार मिलता रहे. इस बार प्रदेश में लॉकडाउन और प्रतिबंध ना लगने से रोजगार संकट जैसी स्थिति को नहीं माना जा रहा है.

प्रदेश में कई श्रमिक दूसरे राज्य से वापस अपने गांव में आए हैं. फिलहाल यूपी के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव का माहौल है. जो 2 मई को संपन्न हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण जनता अभी उसमें व्यस्त है. 2 मई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार की मांग बढ़ेगी. 2 मई के बाद ग्रामीण इलाकों को अपना नया ग्राम प्रधान मिल जाएगा. जिससे मनरेगा से जुड़े सरकारी कर्मचारी और प्रधान मिलकर ग्रामीण को काम देंगे. साथ ही प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग करके उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा.

लखनऊ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो रवाना, जानें यूपी ने कितने पैसे रेलवे को दिए

राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में उद्योग को निरंतर चलाने का निर्देश दिया है. जिससे उद्योग धंधे में लगे श्रमिक, मजदूर के सामने रोजगार संकट ना खड़ा हो. प्रदेश की सारी फैक्ट्रियों को लगातार चलाया जाए. राज की बड़ी औद्योगिक इकाइयां जो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उत्पादन करते हैं उसको निरंतर चलाया जाए. प्रदेश में सैनिटाइजर चिकित्सीय उपकरण ,दवा खाद्य पदार्थ जैसे ब्रेड बिस्कुट आटा चावल दाल तेल चीनी पीने का पानी जैसी जरूरी वस्तुओं का लगातार उत्पादन किया जाए. इसके साथ कीटनाशक , बीज , बीज उत्पादन, खाद, कृषि उपकरण, नहाने और धोने का साबुन,  खाद्य प्रसंस्करण, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन का उत्पादन करने वाले उद्योग अपने उत्पादन को और बढ़ा दें.

UP में शिक्षकों का दावा- जहां भी हुआ पंचायत चुनाव, वहीं सबसे ज्यादा फैला कोरोना

यूपी में कोरोना का हाहाकार तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानें आज कितने हुए संक्रमित

CM योगी ने टीम-11 की बैठक में अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश, जानें डिटेल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें