योगी सरकार ने इन अधिकारियों के किए तबादले, बांदा ASP महेंद्र प्रताप सिंह सस्पेंड, DM भी हटाए गए

Ankul Kaushik, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 12:13 PM IST
  • योगी सरकार में आए दिन प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं. इसी क्रम में देर रात कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिसमें बांदा के जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह को हटा दिया गया और उनकी जगह पर अनुराग पटेल को जिम्मेदारी दी गई है.
योगी सरकार ने बांदा के एएसपी को किया सस्‍पेंड (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा कर रही है. इसी क्रम में योगी सरकार ने अवैध खनन के आरोप में देर रात बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान को निलंबित कर दिया है. यूपी सरकार ने यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी एसटीएफ से कराई जांच के बाद की है. वहीं देर रात यूपी प्रशासन ने बांदा के जिलाधिकारी का तबादला करते हुए नए डीएम की तैनाती कर दी है. वहीं महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को ASP बांदा की जिम्मेदारी दी गई है और इसके साथ ही बांदा के जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह को हटाया गया है. बांदा में अनुराग पटेल नये जिलाधिकारी बने हैं इससे पहले अनुराग विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त ब्रांच में तैनात थे.

बांदा जिले की कमान संभालने वाले अनुराग पटले इससे पहले मिर्जापुर में डीएम के पद पर रह चुके हैं. साल 2019 में अक्टूबर में अनुराग को मिर्जापुर डीएम के पद से हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. अब एक बार फिर से वह डीएम की कुर्सी पर बैठेंगे, वहीं बांदा जिले के डीएम पद से हटाए गए आनंद कुमार सिंह को DM एपीसी ब्रांच में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है.

यूपी में बड़े स्तर पर PCS अधिकारियों का तबादला, कई जिलो में ADM और SDM का ट्रांस्फर, फुल लिस्ट

यूपी सरकार चुनावों से पहले कई अधिकारियों के फेरबदल कर रही है. इसके साथ ही योगी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. वहीं खबर है कि 16 सितंबर को दिल्‍ली में संघ लोक सेवा आयोग में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होनी है. इस बैठक के बाद 1992 बैच के 12 पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी मिल सकती है. मतलब ये अधिकारी प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग में पदोन्‍नति हो सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें