यूपी में एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, बच्चों के आने को लेकर ये आदेश जारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 11:52 PM IST
  • इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को 15 जून से खोला जाना था, लेकिन अब 1 जुलाई से खोले जाएंगे. इस संबंध में परिषद ने आदेश जारी कर दिया है. इन सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के आने पर आगामी आदेशों तक रोक बरकरार रहेगी. जबकि वहीं माध्यमिक स्तर के स्कूल भी गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से खोले जाने हैं.
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अब 1 जुलाई से खोला जाएगा. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब एक जुलाई से खुलेंगे. इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को 15 जून से खोला जाना था, लेकिन अब 1 जुलाई से खोले जाएंगे. इस संबंध में परिषद ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि इन सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के आने पर आगामी आदेशों तक रोक बरकरार रहेगी. जबकि वहीं माध्यमिक स्तर के स्कूल भी गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से खोले जाने हैं.

परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर एक जुलाई से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद 15 जून से खोले जाने थे. परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे.

यूपी अनलॉक: 21 जून से कई चीजों पर छूट, इस शर्त के साथ खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट

बताते चलें कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को नामांकन करने, ऑपरेशन कायाकल्प, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, ई-पाठशाला का आयोजन करना होगा. मिड डे मील की परिवर्तन लागत की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने और खाद्यान्न का वितरण करने के लिए भी शिक्षकों को काम करना होगा. इसके अलावा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अन्य कामों को भी करने के लिए शिक्षक बुलाए जा सकेंगे. सभी स्तरों पर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें