UP चुनाव से पहले बंपर नौकरियां निकालेगी योगी सरकार, 4500 पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी विधानसभा 2022 चुनाव से पहले सरकारी नौकरी का पिटारा खोल सकती है. खबरों की मानें को योगी सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकती है. इस भर्ती के लिए यूपी सरकार एक पोर्टल भी खोलने की तैयारी में है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश की योगी सरकार सरकारी नौकरी का पिटारा खोल सकती है. यूपी की योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी में है. क्योंकि खबरों की मानें तो योगी सरकार शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं को खास मौका दे सकती है. इसके लिए सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों की भर्ती शुरू होनी है. इस भर्ती के लिए एक पोर्टल भी खुल सकता है जिसमें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड रिक्त पदों का ब्योरा मांगेगा. इस पोर्टल को खुलने के एक महीने बाद ही यूपी के 4500 से अधिक एडेड कॉलेजों में खाली पड़े रिक्त पदों की जानकारी मिलने के बाद इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई 2016 के चार साल बाद शिक्षकों की भर्ती से जुड़े एक विज्ञापन को 29 अक्तूबर 2020 को जारी किया था. इस विज्ञापन के अनुसार यह भर्ती 15,508 शिक्षकों के पदों के लिए थी लेकिन इसे काननी अड़चनों के कारण निरस्त कर दिया था. वहीं इस भर्ती को फिर 15 मार्च 2021 में जारी कर दिया गया था और सु्प्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 15,508 शिक्षकों की भर्ती को 31 अक्टूबर तक पूरा किया जाए.
यूपी सरकार फ्री स्मार्टफोन, टैबलेट योजना: कैसे और किन्हें मिलेगा योगी सरकार का मुफ्त फोन
इस भर्ती के लिए ने वाले 15-20 दिन के अंदर पोर्टल खोल दिया जाएगा और 31 मार्च 2022 तक रिटायर हो रहे टीचर्स के रिक्त पदों की सूचना ली जाएगी. इसके साथ ही इस भर्ती को जल्द ही पूरा कराया जाएगा. चुनाव से पहले योगी सरकार का ये फैसला उनके लिए चुनाव में भी काफी फायदेमंद हो सकता है.
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी: मृतक किसानों को 50-50 लाख मुआवजा देगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार
लखनऊ में सिख नेता का कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर, दंगाइयों से नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति
मोदी सरकार का 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 78 दिनों का मिलेगा बोनस
हमेशा कोई पद पर नहीं रहता, जीवन के अंतिम पड़ाव तक सत्ता में बैठने का घमंड गलत: पायलट