मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 10:46 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. गाजीपुर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किये थे जिस पर अमल करते हुए प्रशासन और पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और साले की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है.
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की करोड़ों की संपत्ति कुर्क.

लखनऊ. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई. गाजीपुर के बाद पुलिस लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फ्लैट को कुर्क करने के लिए पहुंच गई है.

मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने गाजीपुर के सैयदबाड़ा में स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के भवन की कुर्की की है.जिलाधिकारी एमपी सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग लीडर में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा और साले शारजील रजा की दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मुनादी कर संपत्ति कुर्क करने की घोषणा की थी. प्रशासन ने आदेश का पालन करते हुए संपत्ति को कुर्क किया. लखनऊ में गोमती नगर में भी एक करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस रवाना हो गई है.

CM कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग से तो BJP SBSP का गठबंधन: स्वतंत्र, केशव मौर्य से मिले राजभर

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही बाहुबलियों पर सरकार शिकंजा कस रही है. योगी सरकार ने पूर्व में भी मुख्तार अंसारी के कई रिश्तेदारों की संपत्तियों को कुर्क किया है. मुख्तार के रिश्तेदारों पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप थे. प्रशासन ने कई संपत्तियों को कुर्क किया. साथ ही कई भवनों को ध्वस्त भी किया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कुछ समय पहले ही मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ केन्द्री जेल से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है. मुख्तार के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 16 गंभीर मामले दर्ज हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें