विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच योगी सरकार ने अनुपूरक बजट व लेखानुदान किया पेश

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 12:23 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट व लेखानुदान पेश कर दिया है. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधान परिषद में सपा व कांग्रेस ने हंगामा किया.
योगी सरकार ने अनुपूरक बजट व लेखानुदान किया पेश, फोटो क्रेडिट (हृदय नारायण दीक्षित ट्विटर)

लखनऊ. यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच आज गुरुवार को 8479.53 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है. वहीं इस बजट के पेश होने से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम विधानसभा में भी गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर यूपी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर सपा व कांग्रेस सदस्य नारे बाजी करते हुये वेल में आ गए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को अपनी सीट पर जाने व सदन व्यवस्थित करने का अनुरोध किया.

वहीं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये दूसरा अनुपूरक बजट व अगले वित्तीय वर्ष के चार महीने के लिये 1 लाख 68 हज़ार 903 करोड़ का लेखानुदान पेश किया. वहीं विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन को 12:20 तक स्थगित कर दिया गया. योगी सरकार के इस 8479 करोड़ के अनुपूरक बजट में वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि व दिव्यांगों और नेत्रहीनों के भरण पोषण अनुदान में वृद्धि की गई है. 

UP निषाद समाज जन सभा पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह, UP को मिलेंगी सहकारी बैंक की 23 नई शाखा

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सम्मान राशि योजना 4000 करोड़ मंजूर करने के लिए कहा गया है. वहीं प्रदेश में 24 घंटे बिजली का वादा पूरा करने के लिए पावर कारपोरेशन को 1000 करोड़ व तीन स्पोर्ट्स कालेजों को अनुदान भी पेश किया है. वहीं योगी सरकार के इस बजट में किसानों को कुछ मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके लिए कोई खास योजना नहीं आई है. यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का यह बजट कितना फायदेमंद रहेगा यह चुनाव बाद ही पता चलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें