योगी सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 पर नजर रखने के लिए 10 सेल बनाने की घोषणा की

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 4:54 PM IST
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NATIONAL EDUCATION POLICY) के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 10 प्रकोष्ठ (सेल) गठित करने के निर्देश दिए हैं. इन प्रकोष्ठों (सेल) के लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित किए गए हैं.
बर्ड फ्लू को लेकर CM योगी ने दिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश.

लखनऊ. नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 को अब नए सत्र से लागू करने की तैयारी चल रही है कि किस तरह से इस शिक्षा नीति को कागजों के बाद जमीनी हकीकत से रूबरू कराया जाए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NATIONAL EDUCATION POLICY) के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 10 प्रकोष्ठ (सेल) गठित करने के निर्देश दिए हैं. इन प्रकोष्ठों (सेल) के लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित किए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा (Additional Chief Secretary Higher Education) मोनिका एस. गर्ग की तरफ से जारी शासनादेश में उद्योग-अकादमिक एकीकरण (Industry-academic integration) एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ (Skill development cell), आनलाइन शिक्षा एवं एलएमएस प्रकोष्ठ, शिक्षक-प्रशिक्षण प्रकोष्ठ,(Teacher training cell) अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ (Research and Development Cell), संस्थागत विकास योजना प्रकोष्ठ (Institutional Development Planning Cell) एक्टिविटी क्लब, भारतीय भाषा-संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ, अंतरराष्ट्रीय छात्र सहायता प्रकोष्ठ, दिव्यांग सहायता एवं वंचित समूह सहायता योजना प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ तथा मेंटरिंग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा गया है. प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से प्रदर्शित करना होगा.

तांडव वेब सीरीज पर अखिलेश बोले- छोटी सी सीरीज पर बीजेपी मचा रही तांडव

उद्योग-अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ को माध्यमिक, पॉलीटेक्निक व आईटीआई के साथ उच्च शिक्षा का समन्वय करने की जिम्मेदारी दी गई है. व्यावसायिक एवं कौशल शिक्षा के क्षेत्रों की पहचान करने तथा व्यावसायिक एवं कौशल शिक्षा में इंटर्नशिप के लिए एमओयू भी करना होगा. इसी तरह शिक्षक-प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को शिक्षकों के प्रशिक्षण का वार्षिक कैलेंडर तैयार करना होगा.

लखनऊ में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हज़ार छात्राओं को मिलेगा लाभ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें