मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद अब यूपी सरकार में भी बढ़ेगा मंत्रिमंडल का दायरा !

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 3:44 PM IST
मोदी सरकार ने 7 जुलाई को अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. खबर है कि अब बहुत जल्द योगी सरकार भी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है.
UP में जल्द बढ़ सकता है योगी कैबिनेट का दायरा

लखनऊ. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब यूपी में भी कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गर्म हैं. खबर है कि योगी सरकार भी अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकती है. योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है जिसमें ओबीसी जातियों की निषाद समाज को तवज्जो देगा. इसके साथ ही इस सामज के मनोनीत हुए विधान परिषद सदस्यों का भी ध्यना रखा जाएगा.

योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद हो सकता है. निषाद समाज से केंद्रीय मंत्रिमंडल में निषाद पार्टी के सासंद प्रवीण सांसद को जगह नहीं मिली है. अब खबरों के अनुसार योगी कैबिनेट में संजय निषाद को जगह मिल सकती है.

 आपको बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में निषाद समाज ओबीसी वोट बैंक का मुख्य हिस्सा है. इसलिए पार्टी इस समाज को अपने साथ रखना चाहती है. हालांकि इस समाज से योगी सरकार ने सांसद निरंजन ज्योति को पहले से कैबिनेट में जगह दी हुई है.

लखनऊ: जनेश्वर पार्क का सामुदायिक लान दो भागों में बंटा, डेढ़ लाख में होगा बुक

योगी सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार भाजपा कार्यसमिति के बाद ही कर सकती है. प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनावों के बाद ही एक दिवसीय भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में ही पार्टी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेगी. यूपी के विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश का दौरा जल्द ही करने वाले हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें