योगी सरकार दे सकती है प्रदेश की जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन का तोहफा

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Feb 2021, 2:09 PM IST
सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी के लोगों को फ्री वैक्सीन दी जा सकती है. इसके लिए सरकार बजट में ऐलान कर सकती है. वैक्सीन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
योगी सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को मुफ्त वैक्सीन दी जा सकती है.

लखनऊ. 22 फरवरी को योगी सरकार प्रदेश की जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन का तोहफा दे सकती है. इसके लिए सरकार बजट में कुछ अलग प्रावधान कर सकती है. आपको बता दें कि इसके लिए विचार-विमर्श भी किया गया है.इस मामले में अब केंद्र सरकार की ओर से दिशा निर्देश आना बाकी है.

ज्ञात हो कि सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है. गुरुवार तक राज्य में कुल 3,00,37,025 सैम्पलों की जांच पूरी की जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी ने सैम्पल जांच के मामले में तीन करोड़ का आंकड़ा पार करके देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उ‌न्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,20,384 सैम्पलों की जांच की गई है.

हेल्प, हेल्प कहकर डॉक्टर को बुलाकर महिला ने वीडियो बनाया, और फिर...

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूपी में 81 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश में 2,587 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसमें निजी चिकित्सालयों में 211 लोग इलाज करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मरीज एल-2 और एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. अमित मोहन प्रसाद ने यह भी बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी 98.12 प्रतिशत से अधिक है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 181 और अभी तक 5,91,194 लोगों की कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अमरोहा कांड: फांसी से बचने के लिए शबनम ने फिर लगाई दया याचिका की गुहार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने यह भी बताया कि 18 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों कोरोना का टीका लगाया गया है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए 19 फरवरी को भी वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा 22 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन करने वाला देश में पहला राज्य है. अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा जांच का परिणाम डीजी एमएचयूपी वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें