25 दिसंबर से UP में मिलेगी 24 घंटे बिजली, योगी सरकार की तैयारी पूरी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन करेंगे. योगी सरकार के इस कदम से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा. नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 24 घंटे बिजली देगी. दरअसल, अब सरकार ने अनुपूरक बजट में 1000 करोड़ आवंटित करने के बाद इस फैसले को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उर्जा विबाग ने विस्तृत कार्ययोजना के साथ 24 घंटे बिजली सप्लाई का प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस यानि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से इसके लिए हरी झंडी दे सकते हैं.
25 दिसंबर के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. दरअसल, आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी. दरअसल, योगी सरकार के इस कदम से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा. नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी. यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी.
यूपी के इन कर्मचारियों को भी जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता DA की बढ़ोत्तरी का लाभ
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली की औसतन अधिकतम मांग 15000 मेगावाट चल रही है. इसके सापेक्ष राज्य को बिजली मुहैया कराने वाली सभी विधाओं की इकाइयों की उत्पादन क्षमता 27240 मेगावाट है. इसमें उत्पादन निगम, सोलर प्लांट, प्राइवेट पार्टनर शामिल है. गौरतलब है कि यह उपलब्धता अब तक की अधिकतम मांग जो कि 17 जुलाई को 25032 मेगावाट थी, से भी अधिक है. वहीं प्रदेश की योगी सरकार उत्पादन निगम की इकाइयों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है. बताते चलें कि 25 दिसंबर के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी.
अन्य खबरें
अमित शाह की घोषणा के बाद निषादों को आरक्षण देने की मांग पर सक्रीय हुई योगी सरकार
योगी को फिर यूपी CM बनाओ, 5 लाख करोड़ की सड़क दूंगा, अमेरिका जैसी: गडकरी
योगी सरकार ने की महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनो की पेंशन दोगुनी, ऐसे करें आवेदन
योगी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा! राज्य के 86 लाख बुजुर्गों व महिलाओं की पेंशन हुई दोगुनी