योगी सरकार की बड़ी तैयारी, UP के इन शहरों में शुरू हो सकती है कमिश्नरी प्रणाली

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 5:19 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार चार बड़े शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रही है. यूपी के आगरा, गाजियाबाद, मेरठ और प्रयागराज में कमिश्नरी प्रणाली शुरू हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा करने के आदेश जारी किये हैं.
यूपी के चार शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू कर सकती है योगी सरकार.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चार शहरों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. योगी सरकार प्रदेश के चार बड़े शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू कर सकती है. प्रदेश के ये चार शहर आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज और मेरठ शामिल हैं. सरकार 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रही है. जिसके लिए सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी प्रणाली के फैसले को लेकर शासन स्तर परआदेश जारी कर दिए हैं. 

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के चार बड़े शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू करने के लिए कसरत करनी शुरू कर दी है. यूपी के चार शहर जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक है, उनमे कमिश्नरी प्रणाली शुरू हो सकती है. सबसे पहले कमिश्नरी लखनऊ और नॉएडा में लागू की गई थी. फिर सरकार ने कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरी प्रणाली शुरू की थी. इन दोनों शहरो में कमिशनरी प्रणाली शुर करने के बाद सकारात्मक परिणाम मिलने के करण सरकार अब दुसरे बड़े शहरों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू कर सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज व मेरठ जिलों में कमिश्नरी प्रणाली शुरू करने को लेकर समीक्षा आदेश जारी कर दिए हैं.

लखनऊ में ड्राइवर को पीटने वाली लड़की बोली- 6 महीने से कोई पीछे पड़ा है

ये होंगे बदलाव 

जिले में कमिश्नरी प्रणाली शुरू होने से कई बदलाव देखने को मिलते है. इस प्रणाली के तहत पुलिस के अधिकार बढ़ जाते हैं. कमिश्नरी शुरू होने पर पुलिस तमाम फैसले खुद से ले सकती है जिनमें जिले के डीएम की अनुमति लेनी होती है. गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और रासुका से लेकर शांति भंग जैसे मामलों में पुलिस खुद से फैसले ले सकती है. आपको बता दे की जिलों में कमिश्नरी शुरू करने को लेकर आईएएस अधिकारीयों का हमेशा से ही विरोध रहा है. आईएएस अधिकारीयों का मानना है की कमिश्नरी लागू होने से जिले के डीएम के अधिकार छेत्र कम हो जाते हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें