लखनऊ: वृंदावन योजना सेक्टर 2 से युवक लापता, जिम संचालक पर किडनैप का आरोप
- वृंदावन योजना सेक्टर 2 में युवक के किडनैप की सूचना पर हड़कंप मच गया. मामला शुक्रवार सुबह पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 2 की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

लखनऊ- वृंदावन योजना सेक्टर 2 में युवक के किडनैप की सूचना पर हड़कंप मच गया. मामला शुक्रवार सुबह पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 2 की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
लखनऊ: कोरोना के चलते मजदूरों की दिवाली फीकी और बेरंग
मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली निवासी युवक एल्डिको इलाके में रहता था. युवक नौंवी कक्षा का छात्र है. युवक पास के ही फिट जिम जाता था. आरोप है कि जिम संचालक ने युवक को पैसों की चोरी के आरोप में अपने आलमबाग स्थित घर उठा ले गया. जिम संचालक ने युवक के साथ मारपीट की.
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 13 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
जिम संचालक पर आरोप है कि उन्होंने युवक के परिजनों को फोन कर 1 लाख रूपए मांगे. पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस को अपहरण की तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ कर रही है. युवक नौंवी कक्षा का छात्र है. युवक पास के ही फिट जिम जाता था. आरोप है कि जिम संचालक ने युवक को पैसों की चोरी के आरोप में अपने आलमबाग स्थित घर उठा ले गया. मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
बिकरू कांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SSP अनंत देव सस्पेंड
अन्य खबरें
यूपी की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब का तांडव, तीन मरे
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
लखनऊ: कोरोना के चलते मजदूरों की दिवाली फीकी और बेरंग
योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, नए चेहरों को मिलेगी जगह