कुहासे की आड़ में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी ऐसी जगह गिरा की बुलानी पड़ी पुलिस
- यूपी में बिजनौर से एक मामला सामने आया है कि यहां एक रात के अधेरें में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी घने कोहरे का कारण कुएं में गिर गया. प्रेमिका के रोने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने रस्सियों की मदद से उससे 40 फीट गहरे कुएं से निकाला.

लखनऊ. आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान और काजोल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ तो देखी होगी. उसमें सलमान खान कालोज से शादी करने के लिए क्या-क्या करते हैं. लेकिन यूपी के एक व्यक्ति को यह कहावत बहुत भारी पड़ गई. प्रेमिका से मिलने के चक्कर में व्यक्ति की जान पर वन आई. दरअसल बिजनौर का एक प्रेमी अपनी रात के अंधरे में अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने का प्लान बनाया, लेकिन रात के अंधेरे और घने कोहरे के कारण प्रेमी अपनी माशूका के घर के नजदीक एक कुएं में जा गिरा. लड़की रोने के बाद आपस लोगों को इस बात की जानकारी हुई.
बिजनौर के माती इलाके में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर जा रहा था लेकिन धना कोहरा होने के कारण वह एक 40 फीट गहरे कुए में जा गिरा. युवक ने इस बात की जानकारी अपनी प्रेमिका को दी, प्रेमिका कुए के पास पहुंची और युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद वह कुएं के पास ही बैठकर रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और युवक के कुएं में गिरने की सूचना मिली. सूचना के बाद इलाके में हंडकंप मच गया.
Lucknow IPL Team: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का Logo आया सामने, देखें लुक
पुलिस ने कुएं से निकालकर बचाई जान
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को रस्सियों के सहारे कुएं से बाहर निकाला. पूछताछ के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि कुएं में गिरने का पता लगने के बाद वह आनन फानन में उसके पास पहुंच गई. पहले उसने पकड़े जाने के डरसे प्रेमिका ने चुपके से निकालने की प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अन्य खबरें
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ड्रोन का फुटबॉल खेलते वीडियो, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
Video बनवाते हुए JDU नेता ने AK-47 से की हवाई फायरिंग, वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस
Viral Video: हाथ में जाम लेकर झूमते एमपी के चीफ मेडिकल अफसर का वीडियो वायरल
Viral Video: बिना सहारे छत पर चढ़ गया अजगर, सांप का डरावना वीडियो वायरल