वीकेंड पर फैमिली के साथ घूमें! खुला रहेगा लखनऊ चिड़ियाघर, आदेश जारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 8:52 AM IST
लखनऊ का चिड़ियाघर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान शनिवार और रविवार को कोरोना के कारण लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद खुला रहेगा. शुक्रवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार अब सोमवार को साप्ताहिक बंदी और मंगलवार से रविवार को चिड़ियाघर खुला रहेगा.
वीकेंड पर फैमिली के साथ घूमें! खुला रहेगा लखनऊ चिड़ियाघर, आदेश जारी, चिड़ियाघर ( फाइल फोटो)

लखनऊ. शनिवार और रविवार को कोरोना के कारण लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद चिड़ियाघर खुला रहेगा. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के प्रशासन ने यह बात बताई. प्राणि उद्यान निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से पार्क खोलने के निर्देश देने के बाद चिड़ियाघर भी शनिवार और रविवार को खोलने का निर्णय लिया गया है.

कोविड-19 को देखते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन ने पहले साप्ताहिक बंदी सोमवार को चिड़ियाघर खोलने और वीकेंड लॉकडाउन के कारण शनिवार और रविवार को बंद करने का निर्णय लिया था. प्राणि उद्यान प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी किया. 

लखनऊ: जनेश्वर पार्क का सामुदायिक लान दो भागों में बंटा, डेढ़ लाख में होगा बुक

जारी किए गए नए आदेश के अनुसार अब सोमवार को साप्ताहिक बंदी और मंगलवार से रविवार को चिड़ियाघर खुला रहेगा.  कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. कई दर्शक परिवार बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं. कोविड-19 से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.

बस यात्रियों के लिए बड़ी राहत, लखनऊ से इन राज्यों के बीच दौड़ेंगी 16 AC बसें

आपको बता दें कि पीलीभीत के जंगल से मार्च में मृत बाघिन के लाए गए चार शावक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में आने वाले लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इन शावकों का ग्रामीणों की मदद से 12 दिन बाद खोज लिया गया था. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें