लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लॉन्चिंग सेरेमनी, CM योगी पहुंचे BSE मुख्यालय
Smart News Team, Last updated: 02/12/2020 01:48 PM IST
- लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुख्यालय में पहुंचे. बीएसई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी कार्यक्रम किया रखा गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ के बाद गाजियाबाद नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड के साथ फिर से उपस्थित होंगे.

1/5 लखनऊ म्युनिसिपल बांड की लिस्टिंग के लिए बीएससी मुख्यालय पहुंचे सीेएम योगी आदित्यनाथ.

2/5 लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड लिस्टिंग के बाद घंटी बजाकर ट्रेडिंग की अनुमति दी गई.
_1606894731057.jpeg)
3/5 लखनऊ उत्तर भारत का पहला शहर है जो म्युनिसिपल बांड जारी किया है,

4/5 लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग के लिए बीएसई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
_1606894775977.jpeg)
5/5 बीएसई पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने सीए योगी आदित्यनाथ.