CM योगी आदित्यानाथ ने गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को किया रवाना, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 04/12/2020 04:27 PM IST
- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह की शुरूआत सोमवार को हुई. जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री योगी द्वारा अखंड ज्योति को एमपी कॉलेज रवाना भेजने के बाद हुई. अखंड ज्योति को रवाना करने से पहले सीएम योगी ने पहले मंदिर परिसर में भ्रमण किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आए फरियादियों से मुलाकात की और वहां पर आए पार्षद और नगर निगम अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें जीते की बधाई देते हुए बढ़िया काम करने की सलाह भी दी. जिसके बाद उन्होंने अखंड ज्योति को मंदिर से एमपी कॉलेज के लिए रवाना किया और फिर वह एमपी कॉलेज के लिए रवाना हुए.

1/4 सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के लिए सोमवार को मंदिर से अखंड ज्योति को एमपी कॉलेज तक के लिए रवाना किया.

2/4 अखंड ज्योति को मंदिर से रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने पहले मंदिर का भ्रमण किया. भर्मण के दौरान उन्होंने कालू(श्वान) को भी पुचकारते हुए नजर आए

3/4 अखंड ज्योति को एमपी कॉलेज के लिए रवाना करने से पहले सीएम योगी ने मंदिर में आए फरियादियों से मुलाकात की उसके बाद वह कॉलेज के लिए रवाना हुए

4/4 फरियादियों के मुलाकात के दौरान वहां पर जीते हुए पार्षद और नगर निगम अध्यक्ष भी वहां पर पहुंचे थे. जिनसे मिलकर मुख्यमंत्री योगी ने सभी को जीत की बधाई दी और साथ ही बेहतर कार्य करने की सलाह दी