खादी महोत्सव पर LDA की सयुंक्त सचिव ऋतु सुहास का रेड ड्रेस में रैंप वॉक, फोटो
Smart News Team, Last updated: 25/01/2021 10:02 AM IST
- लखनऊ में रविवार को खादी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्यमंत्री उदय भान सिंह मौजूद रहे. खादी फैशन शो में नोएडा डीएम सुहास एलवाई की पत्नी और पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास ने रेड ब्राइडल ड्रेस में रैंप पर वॉक किया. ऋतु सुहास एलडीए में संयुक्त सचिव हैं.

1/4 लखनऊ में आयोजित खादी महोत्सव में रैंप पर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई की पत्नी और पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास रेड कलर की ड्रेस में कैटवॉक करती दिखीं.

2/4 एलडीए अधिकारी और मॉडल ऋतु सुहास ने डिजाइनर अस्मां हुसैन के रेड ब्राइडल कलेक्शन के साथ कई अन्य ड्रेसज में भी रैंप पर वॉक किया.

3/4 खादी महोत्सव में खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्यमंत्री उदय भान सिंह मौजूद रहे.
_1611547303507.jpeg)
4/4 फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन के खादी के शादी कलेक्शन के ड्रेस में एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास.