लखनऊ: एलडीए ने ड्रैगन माल को गिराना किया शुरू, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 03/11/2020 01:35 PM IST
- लखनऊ विकास प्रधिकरण (एलडीए) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर कार्रवाई तेज शुरू कर दी है. इसके तहत एलडीए ने ड्रैगन माल को गिराने का काम शुरू कर दिया. इस क्षेत्र में जेसीबी नहीं जा पा रही है. इसलिए एलडीए की तरफ से लेबर लगाकर ड्रैगन माल को तोड़ने का काम किया जा रहा है.

1/4 एलडीए ड्रैगन माल को गिराने का काम का शुरू कर दिया है.

2/4 एलडीए ने कैसरबाग के अवैध निर्माण ड्रैगन माल पर कार्रवाई तेज कर दी है.

3/4 ड्रैगन माल की बिल्डिंग को लेबर द्वारा तोड़ा जा रहा है, क्योंकि इस जगह पर जेसीबी नहीं जा पा रही है.

4/4 एलडीए लेबर लगाकर ड्रैगन माल को तोड़ रहा है.