लखनऊ: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेट्रो शुरू, कोरोना के डर से कम रहे यात्री

Smart News Team, Last updated: 07/09/2020 12:30 PM IST

  • सोमवार को लखनऊ मेट्रो का संचालन किया गया. अनलॉक 4 में पांच महीनों बाद फिर मेट्रो चलने लगी. इस दौरान स्टेशन और मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम भी रहे. सैनेटाइजेशन, स्कैनिंग और मास्क अनिवार्य रहा. हालांकि पहले दिन के सफर में कम यात्री दिखे. ट्रेन के अंदर 20 से 25 यात्री ही दिखे. ट्रेन को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए डेढ़ सौ यात्रियों के लिए तैयार किया गया है.
मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश के समय थर्मल स्कैनर से स्वयं तापमान की जांच करवानी पड़ेगी. जिसका तापमान 99.5 से अधिक था उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा था.
1/4 मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश के समय थर्मल स्कैनर से स्वयं तापमान की जांच करवानी पड़ेगी. जिसका तापमान 99.5 से अधिक था उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा था.
स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन का काम भी लगातार चल रहा था. ट्रेन व स्टेशनों की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी रही. मेन गेट पर ही सैनिटाइजर क्यास्क लगे थे. जहां लोग अपने हाथ सेनीटाइज कर अंदर जा रहे थे. 
2/4 स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन का काम भी लगातार चल रहा था. ट्रेन व स्टेशनों की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी रही. मेन गेट पर ही सैनिटाइजर क्यास्क लगे थे. जहां लोग अपने हाथ सेनीटाइज कर अंदर जा रहे थे. 
मेट्रो में के अंदर एक सीट छोड़कर स्टिकर लगाए गए हैं. जिन पर स्टीकर लगे हैं उन पर बैठना प्रतिबंधित किया गया है.
3/4 मेट्रो में के अंदर एक सीट छोड़कर स्टिकर लगाए गए हैं. जिन पर स्टीकर लगे हैं उन पर बैठना प्रतिबंधित किया गया है.
टिकट काउंटर पर मैनुअल टोकन बंद कर दिया गया है. ऑटोमेटिक मशीनों से लोग स्वयं टोकन निकालकर यात्रा कर रहे थे.
4/4 टिकट काउंटर पर मैनुअल टोकन बंद कर दिया गया है. ऑटोमेटिक मशीनों से लोग स्वयं टोकन निकालकर यात्रा कर रहे थे.