लखनऊ में मोहर्रम पर रोशन हुआ छोटा इमामबाड़ा लेकिन सब सूना, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 27/08/2020 11:24 PM IST

  • यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने या दूसरे धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. लेकिन पाबंदी सिर्फ जाकर इबादत करने पर है सजावट पर तो नहीं. लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा झममग झालरों से रोशन हो उठा.
लखनऊ का छोटा इमामबाड़ा.
1/6 लखनऊ का छोटा इमामबाड़ा.
इमामबाड़े का रोशनी में नहाया मुख्य द्वार.
2/6 इमामबाड़े का रोशनी में नहाया मुख्य द्वार.
जगमगाते छोटा इमामबाड़ा की परछाई पानी में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है.
3/6 जगमगाते छोटा इमामबाड़ा की परछाई पानी में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है.
महर्रम की शाम रोशनी से जगमगाता लखनऊ को छोटा इमामबाडा.
4/6 महर्रम की शाम रोशनी से जगमगाता लखनऊ को छोटा इमामबाडा.
मोहर्रम पर रोशनी से सजाया गया छोटा इमामबाड़ा, आज यहां से निकलता था शाही मेहंदी का जुलूस.
5/6 मोहर्रम पर रोशनी से सजाया गया छोटा इमामबाड़ा, आज यहां से निकलता था शाही मेहंदी का जुलूस.
मोहर्रम पर रोशनी से सजाया गया छोटा इमामबाड़ा, आज यहां से निकलता था शाही मेहंदी का जुलूस.
6/6 मोहर्रम पर रोशनी से सजाया गया छोटा इमामबाड़ा, आज यहां से निकलता था शाही मेहंदी का जुलूस.