लखनऊ: बस ड्राइवर की गलती से भिड़ी दो बस और ट्रक, बस के उड़े परखच्चे, फोटो

Smart News Team, Last updated: 26/08/2020 11:47 AM IST

  • लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो रोडवेज बसें और अक ट्रक आपस में भिड़ गए जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई और 15 गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ. बस 80 की स्पीड में थी और ड्राइवर ने गलत लेन में जाकर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया. इसी कारण दूसरी लेन में सामने से आ रही बस से ओवरटेक करने वाली बस टकरा गई. पीछे से आ रहा ट्रक भी इनसे टकराया. इसमें दोनों बसों के ड्राइवर सहित 1 कंडक्टर की मौत हुई. 3 सवारियों की मौत हुई जिनमें एक महिला है. 
सड़क हादसे में दो बसों के बीच भिड़त के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों बस के ड्राइवर समेत एक कंडक्टर और तीन यात्रियों की मौत हुई .
1/4 सड़क हादसे में दो बसों के बीच भिड़त के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों बस के ड्राइवर समेत एक कंडक्टर और तीन यात्रियों की मौत हुई .
आनन-फानन में मौके पर पुलिस ने जेसीबी मशीन से सड़क से बसों को हटवाया और घायलों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
2/4 आनन-फानन में मौके पर पुलिस ने जेसीबी मशीन से सड़क से बसों को हटवाया और घायलों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने इस दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यालय से सुनील प्रशाद, आरऐन वर्मा और आरएम लखनऊ पल्लव बोस की संयुक्त समिति दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किए गए है जो अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में देंगे.
3/4 परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने इस दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यालय से सुनील प्रशाद, आरऐन वर्मा और आरएम लखनऊ पल्लव बोस की संयुक्त समिति दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किए गए है जो अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में देंगे.
हादसा लखनऊ के काकोरी में हरदोई रोड बजनगर गांव के पास हुआ.
4/4 हादसा लखनऊ के काकोरी में हरदोई रोड बजनगर गांव के पास हुआ.