बिल भरने के बाद भी स्मार्ट मीटर वालों का कटा बिजली कनेक्शन, हंगामा, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 12/08/2020 06:54 PM IST

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगा था उन सभी के कनेक्शन अपने आप ही कट गए. जिन उपभोक्ताओं की बिजली कटी उन्होनें बिजली विभाग जाकर जमकर हंगामा मचाया.
लखनऊ में नए बिजली क्नेक्शन को लेकर उपभोक्ता परेशान हुए.
1/3 लखनऊ में नए बिजली क्नेक्शन को लेकर उपभोक्ता परेशान हुए.
बिजली विभाग के बाहर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया.
2/3 बिजली विभाग के बाहर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया.
बिजली का बिल पूरा जमा होने पर भी विभाग की तरफ से बिजली तार काटी गई.
3/3 बिजली का बिल पूरा जमा होने पर भी विभाग की तरफ से बिजली तार काटी गई.