समुद्र में मिला 107 साल पुराना जहाज, 1915 में बर्फ से टकराकर डूबा था

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 9:26 AM IST
  • वैज्ञानिकों ने समुद्र में 100 साल पुराना जहाज खोजने का दावा किया है. यह जहाज मशहूर खोजी अर्नेस्ट शेखलटन का एंड्यूरेंस है. इस जहाज को अंटार्कटिका के तट से दूर समुद्र में खोजा गया है. एंड्यूरेंस जहाज 107 साल से भी ज्यादा पहले डूबा गया था.
107 साल पुराने जहाज को खोजा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

समुद्र के अंदर की दुनिया बहुत ही रहस्यमयी है और इसमें कई राज़ छिपे हुए है. धरती का 95% हिस्सा समुद्र से ढका हुआ है और समुद्र तल में टाइटैनिक से लेकर कई समुद्री जहाजों तक बहुत कुछ मिल जाएगा. इसी क्रम में 100 वर्षों से भी ज्यादा तलाशते रहने के बाद आखिरकार गहरे और बर्फीले समुद्र में वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है. वैज्ञानिकों ने समुद्र में 100 साल पुराना जहाज खोजने का दावा किया है. यह जहाज मशहूर खोजी अर्नेस्ट शेखलटन का एंड्यूरेंस है. इस जहाज को अंटार्कटिका के तट से दूर समुद्र में खोजा गया है. एंड्यूरेंस जहाज 107 साल से भी ज्यादा पहले डूबा गया था.

जहाज की खोज वेडल सागर में 30008 मीटर (9869 फीट) की गहराई में की गई है. यह जहाज 1915 में बर्फ के विशालकाय टुकड़े से टकराकर डूब गया था. बताया गया कि अर्नेस्ट शेकलटन एक एंग्लो-आयरिश अंटर्कटिका खोज कर्ता थे, जिन्होंने अंटर्कटिका में तीन ब्रिटिश अभियानों का नेतृत्व किया था. जहाज की खोज करने वाले अभियान की अन्वेषण डायरेक्टर मेन्सुन बाउंड ने कहा कि हम एंड्यूरेंस जहाज का पता लगाने और उसकी तस्वीरें लेकर बहुत खुश हैं.

Bihar: पुराने बांध बने चिंता का विषय, एक दरार और कई शहरों में मच जाएगी तबाही

जहाज की खोज के लिए चलाया गया अभियान

जहाज की लकड़ियां हालांकि खराब हुई हैं, लेकिन अभी भी वह अपने स्थान पर दिख रही हैं और जहाज का नाम- एंड्योरेंस तो साफ नजर आ रहा है. मेन्सुन बाउंड ने कहा कि यह मेरे द्वारा देखा गया अब तक का सबसे बेहतरीन लकड़ी का जहाज है. यह सीधे समुद्र तल पर मौजूद और संरक्षण वाली यह शानदार स्थिति में मौजूद है. जहाज की खोज के लिए फॉकलैंड्स मैरीटाइम हेरिटेज ट्रस्ट द्वारा अभियान आयोजित किया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें