लखनऊ: महिला सुरक्षा के लिए लगेंगे 200 सीसीटीवी कैमरे, पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Dec 2020, 4:46 PM IST
  • राजधानी लखनऊ में अब महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों के लिए जगहों की सूची भी तैयार कर ली गई है. पुलिस आयुक्त के मुताबिक अधिक सूनसान वाले स्थानों पर और जिन जगहों पर छेड़छाड़ का ज्यादा खतरा रहता है, उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे.
लखनऊ में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

लखनऊ. महिला सुरक्षा इन दिनों देश में चिंता का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. महिला सुरक्षा को लेकर यूं तो अब तक देशभर में कई कदम उठाये जा चुके हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. दरअसल राजधानी में अब महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों के लिए जगहों की सूची भी तैयार कर ली गई है.

इस बारे में बात करते हुए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमिश्नरेट में महिलाओं के आने जाने वाली जगहों, शॉपिंग मॉल्स, कॉम्प्लेक्स और सूनसान स्थानों को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर बीते एक वर्ष में महिलाओं के साथ अधिक छेड़छाड़ हुई है या उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं, उनसे जुड़े आंकड़ें भी निकलवा लिये गए हैं.

UP परिवहन विभाग का सख्त कदम, गाड़ियों पर जाति लिखकर सड़क पर उतरे तो होगा एक्शन

पुलिस आयुक्त के मुताबिक अधिक सूनसान वाले स्थानों पर और जिन जगहों पर छेड़छाड़ का ज्यादा खतरा रहता है, उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. खास बात तो यह है कि एक ही जगह पर करीब पांच-पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरेों के जरिए ही उन स्थानों पर नजर रखी जाएगी. वहीं, किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल डायल 112 सेवा और स्थानीय पुलिस को भी कार्रवाई के लिए रवाना किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें