5 साल के बच्चे ने क्रश को किया सरप्राइज, इंटरनेट पर छाई Video
- सोशल मीडिया पर एक सुपर क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छोटे लड़के को जेंटलमैन की तरह तैयार हुए देखा जा सकता है. ये लड़का अपने लुक और गिफ्ट से एक लड़की को चौंका देता है. ये वीडियो वेलेंटाइन्स डे की बताई जा रही है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक सुपर क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छोटे लड़के को जेंटलमैन की तरह तैयार हुए देखा जा सकता है. ये लड़का अपने लुक और गिफ्ट से एक लड़की को चौंका देता है. ये वीडियो वेलेंटाइन्स डे की बताई जा रही है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
इंटरनेट पर छाई इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक 5 साल का लड़का किसी सज्जन की तरह सूट पहने हुए एक घर के दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है. उसके हाथों में फूल, चॉकलेट और एक टेड्डी होता है. वो गेट खुलने का इंतजार करता है तभी दरवाजा खुलता है. वो लड़की के मां बाप सो बेटी को बुलाने के लिए कहता है, जिसके बाद एक क्यूट सी छोटी लड़की सामने आती है.
यहां देखें वीडियो-
इसके बाद वो लड़का उस लड़की को सारे गिफ्ट दे देता है और खुश होकर क्यूट गर्ल उसे गले से लगा लेती है. दिल को छू लेने वाले इस पल को कैमरे में कैद कर लिया गया.
न्यूयॉर्क के छोटे लड़के एंथनी की मां शेल्बी स्मॉल ने इस क्लिप को बनाया. वैलेंटाइन डे यानि फरवरी 14 से पहले का है, जब एंथनी ने अपनी क्रश लीला को अपने लुक और उपहारों से सरप्राइज कर दिया.
सबसे पहले इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया था, जिसके बाद इसे 32 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. टिकटॉक पर शेयर वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि मेरी पांच साल की बच्चे ने अपनी कक्षा की एक लड़की से अपना वेलेंटाइन बनने के लिए कहा.
वहीं एक बार फिर इसे 'वायरलहोग' नाम YouTube चैनल पर भी शेयर किया गया है. यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को 1,522,643 व्यूज मिले हैं.
अन्य खबरें
Video: पतली दीवार पर खड़ी होकर खिड़की का कांच साफ करने लगी महिला, वीडियो देखकर कांप जाएंगे
Video: इंटरनेट पर दिखा दिलबर गर्ल का हमशक्ल, नोरा के रूप में छोरा देख चकराया सिर