77 साल की महिला ने 24 साल के लड़के से की शादी, हाल में मनाई छठी सालगिरह

Atul Gupta, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 11:37 PM IST
  • कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, इस कहावत को सार्थक कर दिखाया है 77 साल की एक महिला ने जिन्हें 24 साल के लड़के से इश्क हुआ और दोनों ने शादी कर ली.
53 साल के ऐज गैप के बावजूद कपल ने रचाई शादी (फोटो- सोशल मीडिया)

लोग कहते हैं प्यार अंधा होता है जो जाति, धर्म के बंधन से परे होता है. इस कड़ी में उम्र को भी जोड़ लीजिए क्योंकि एक शख्स ने अपनी उम्र से 53 साल ज्यादा बड़ी महिला से शादी की और अब अपनी शादी की छठी एनीवर्सरी मना रहा है. 24 साल की गैरी और 77 साल की अल्मेडा ने साल 2015 में शादी की थी और अब दोनों एक दूसरे के साथ खुशी खुशी 6 साल बिता चुके हैं. दोनों ने उन सभी लोगों से रिश्ता तोड़ लिया जो उन्हें उनकी ऐज गैप को लेकर ताने देते थे या उनका मजाक बनाते थे. गैरी और अल्मेडा अपनी शादी के बारे में कहते हैं कि ज्यादा मैटर ये करता है कि आप खुश हैं या नहीं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कहते हैं कि दोनों अपनी शादी से काफी खुश हैं और उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बढिया शुरू चल रही है.

गैरी और अल्मोड़ा बताते हैं कि उनकी मुलाकात तब हुई जब गैरी पहली बार साल 2015 में अल्मेडा के बेटे रॉबर्ट के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. बाद में अल्मेडा और गैरी की आपस में बात होने लगी और इस मुलाकात के 15 दिन के भीतर दोनों ने शादी कर ली. दोनों के बीच इतना लंबा ऐज गैप होने की वजह से उनके कई दोस्तों और रिश्तेदारों ने दोनों का मजाक बनाना शुरू कर दिया लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की.

उन्होंने एक एक कर उन सभी लोगों से रिश्ता तोड़ दिया जो उन्हें बुरा भला करते थे या उनका मजाक बनाया करते थे. पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने अपनी छठी सालगिरह मनाई. दोनों कहते हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बेहतर है और दोनों आगे भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में ऐसे ही एक दूसरे का साथ चाहते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें