Navratri 2021: नवरात्रि के मौके पर भेजे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये खूबसूरत मैसेज

Priya Gupta, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 10:28 AM IST
  • नवरात्रि के इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खुशी से ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं कुछ खास कोट्स.
नवरात्रि के मौके पर भेजे अपने दोस्तों

शारदीय नवरात्री की शुरुआत 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार से होने जा रही है. गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. दुर्गा पूजा में 9 दिन मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. जिनके नाम कुछ इस तरह है- शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा. स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होती है. आठवें दिन महागौरी की पूजा देवी के मूल भाव को दर्शाता है.

देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां के नौ रूप और 10 महाविद्याएं सभी आदिशक्ति के अंश और स्वरूप हैं लेकिन भगवान शिव के साथ उनकी अर्धांगिनी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान रहती हैं. इनकी पूजा करने से भक्तों को आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खुशी से ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं कुछ खास कोट्स.

शारदीय नवरात्री
शारदीय नवरात्री
शारदीय नवरात्री
शारदीय नवरात्री
शारदीय नवरात्री

1.माँ की आराधना का ये पर्व है

माँ के नौ रूपों का ये पर्व है

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है

भक्ति का दीप मन में जलाने का ये पर्व है.

 

2.दिव्य है माँ केआँखों का नूर

करती है हर संकट को दूर

माता रानी की छवि निराली है

नवरात्री में आई खुशहाली है

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें