आधार कार्ड-पैन कार्ड लिंक समेत ये पांच काम मार्च में नहीं किए तो होगा भारी नुकसान

Atul Gupta, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 7:53 PM IST
  • वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 31 मार्च 2022 से पहले अगर आपने ये पांच काम नहीं किए तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
31 मार्च तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का समय (फोटो- सोशल मीडिया)

मार्च वित्त वर्ष 2021-22 का आखिरी महीना माना जाता है. लगभग हर कंपनी में मार्च की 31 तारीख को क्लोजिंग होती है और अप्रैल से अगले वित्त वर्ष के लिए कामकाज शुरू होता है. मार्च में बहुत सारी चीजों की डेडलाइन भी आती है जो आपने समय से पूरी नहीं की तो आपको काफी नुकसान हो सकता है. ऐसी ही पांच जरूरी चीजों की जानकारी हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं जो आपको मार्च खत्म होने से पहले पहले कर लेना है. सबसे पहले तो अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो मार्च खत्म होने तक करवा लें वर्ना आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. इसके अलावा आपको बैंकिंग और निवेश से जुड़े जरूरी काम भी इसी महीने में निपटाने होंगे.

सबसे पहले और सबसे जरूरी काम तो ये है कि आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करें. आपके पास इस काम को करने के लिए 31 मार्च तक का समय है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि आप 31 मार्च से पहले तक ये काम कर लें. अगर आप 31 मार्च तक ये काम नहीं करते तो 1 अप्रैल से आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा.

आयकर से छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च से पहले निवेश करना होगा. अगर आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80C और 80D के तहत किए गए निवेश पर टैक्स में छूट चाहते हैं या रिफंड चाहते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले निवेश करना होगा तभी आपको अगले वित्त वर्ष में टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. अगर आपका एनपीएस, पीपीएफ या सुकन्या योजना में अकाउंट है तो आपको 31 मार्च से पहले इन अकाउट्स में पैसा डालना होगा. अगर आप 31 मार्च से पहले इन खातों में 31 मार्च से पहले पैसा नहीं डलाते हैं तो आपके ये खाते इनएक्टिव हो जाएगा.

अगर आपने 1 अप्रैल 2021 के बाद नौकरी बदली है तो आपको नौकरी में कटे टीडीएस की जानकारी फॉर्म 12 बी के जरिए नई कंपनी को जरूर देनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको नुकसान हो सकता है. इसके अलावा अगर आफने डीमैट अकाउंट की केआईसी नहीं कराई है तो इसे जल्द करवा लें. अगर आप 31 मार्च तक ये काम नहीं करते हैं तो आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें