Covid Effect: दावा! पेनिस की लंबाई 1.5 इंच तक हुई कम, डॉ. बोले- हो सकता है ऐसा

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 3:14 PM IST
  • अमेरिका में एक शख्स ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उसके पेनिस की लंबाई 1.5 इंच कम हो गई है. शख्स का कहना है कि कोरोना से उसके वस्कुलर सिस्टम को नुकसान पहुंचा है. शख्स का कहना है कि इससे मेरे आत्मविश्वास और निजी जिंदगी पर गहरा प्रभाव पड़ा है'.
कोविड से निजी जिंदगी पर पड़ रहा गहरा प्रभाव (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इसका असर लोगों के बाल, स्किन, हार्ट, सांस और लंग्स पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, लेकिन इस बीच अमेरिका के एक शख्स ने कोरोना वायरस के अक्सर को लेकर जो दावा किया है वह हैरान कर देने वाला है. दरअसल अमेरिका में एक शख्स ने यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उसके पेनिस की लंबाई 1.5 इंच कम हो गई है. शख्स का कहना है कि कोरोना से उसके वस्कुलर सिस्टम को नुकसान पहुंचा है. शख्स का कहना है कि इससे मेरे आत्मविश्वास और निजी जिंदगी पर गहरा प्रभाव पड़ा है'. कोरोना से संक्रमित होने से पहले उस व्यक्ति ने अपने पेनिस को आकार में औसत से ऊपर का बताया था.

शख्स का कहना है कि वह पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुआ था. ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन बाद में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) के एक अजीब मामले का शिकार हो गया. समय के साथ उसने इस गंभीर बीमारी का इलाज करवाया, लेकिन पीड़ित ने पाया कि उसके पेनिस की लंबाई में काफी कमी आई है. डॉक्टरों ने बताया है कि पेनिस के आकार में कमी स्थायी रूप से बनी रह सकती है. इसका कारण पेनिस की नसों में खून का कम पहुंचना है.

बेंगलरु में बंधक बनाई 7 लड़कियों को सोरेन सरकार ने कराया मुक्त

 

3400 लोगों पर हुई स्टडी

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के नेतृत्व में 3400 लोगों पर एक स्टडी की गई थी. इसमें भी पाया गया कि जिन 200 लोगों में लॉन्ग कोविड के लक्षण थे, उनमें से कई लोग में पेनिस की लंबाई घटना भी एक समस्या थी. इस बीच अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी मिलर स्कूल ऑफ मेडिसिन ने भी वर्ल्ड जर्नल ऑफ मेन्स हेल्थ में इसी से संबंधित एक अध्ययन प्रकाशित करवाया था. इसमें दावा किया गया था कि लंबे समय तक कोरोना के कारण कुछ लोगों में नपुंसकता के लक्षण देखे गए हैं.

कोरोना से ठीक होने के बाद मिले ऐसे लक्ष्ण

सेक्स एडवाइस पोडकास्ट हाउ टू डू इट पर बोलते हुए पीड़िता ने अपनी परेशानी का खुलासा किया. शख्स ने कहा कि 'पिछले साल जुलाई में मुझे कोविड हुआ था और मैं बहुत बीमार था. जब मैं अस्पताल से बाहर निकला, तो मुझे कुछ इरेक्टाइल डिसफंक्शन था. वह धीरे-धीरे कुछ इलाज से ठीक हो गया, लेकिन पेनिस लगभग डेढ़ इंच छोटा हो गया. मुझे यकीन है कि ये रक्त वाहिकाएं के कारण हुआ. इसने मेरी सेक्स लाइफ पर भी असर डाला है.'

कोविड बन सकता है नपुंसकता का कराण

डॉ चार्ल्स वेलिवर ने कहा कि कोविड संक्रमण वास्तव में नपुंसकता का कारण बन सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मामलों में पेनिस का सिकुड़ने जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं. इससे भी आगे चलकर नपुंसकता बढ़ सकती है. ओरेगॉन के एक और यूरोलॉजिस्ट डॉ एशले विंटर ने भी इन दावों की वैधता का समर्थन किया है.

दो पुरुषों के पेनिस में कोरोनावायरस के कण

डॉ. एशले विंटर ने कहा कि जब कोविड पेनिस में पाई जाने वाली रक्त वाहिकाओं की एंडोथेलियल कोशिकाओं में प्रवेश करता है, तो यह उचित रक्त प्रवाह को रोक सकता है. यह इसे प्रभावी रूप से सख्त होने से रोकता है. उन्होंने एक रिसर्च का हवाला दिया, जिसमें यूरोलॉजिस्ट ने दो पुरुषों के पेनिस में कोरोनावायरस के कण पाए, जो संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन से ग्रसित थे.

पुरुषों में दिख रही है ऐसी दिक्कत

रिसर्च के मुताबिक, कोरोना खून की नलियों को नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही वह शरीर के अंदर मौजूद अंगों को भी खराब कर रहा है. जिन पुरुषों के पहले इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत नहीं थी, वो कोरोना संक्रमित होने के बाद इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें