पिंजरे में बंद इंसानों के साथ कुछ ऐसे पेश आए खतरनाक शेर, Video सिर चकरा देगा

Swati Gautam, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 7:32 PM IST
  • अब तक आपने चिड़ियाघर व अन्य जगहों को पिंजरे में बंद शेरों को देखा ही होगा लेकिन इस वीडियो में इंसानों को पिंजरे में बंद कर 3-4 शेरों के पास छोड़ दिया गया. शेर इंसानों के साथ जो करते हैं उसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
पिंजरे में बंद इंसानों के साथ कुछ ऐसे पेश आए खतरनाक शेर, Video सिर चकरा देगा

लखनऊ. अब तक आपने पिंजरे में बंद शेर, भालू, चीते, मगरमच्छ व अन्य कई जानवर देखे होंगे जिन्हें इंसान बाहर से देखने जाते हैं लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. दरअसल इस बार इंसानों को पिंजरे में बंद किया गया है और शेर उन्हें देखने घूमते फिरते हुए आ रहे हैं. इतना ही नहीं शेर जिस तरह इंसानों के साथ पेश आ रहे हैं उन्हें देख के आप भी हैरान हो जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जमकर शेयर भी की जा रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की और एक लड़का पिंजरे में बंद हैं. तभी उन्हें देखने 3-4 शेर वहां पहुंच जाते हैं. और पिंजरे में बंद इंसानों को कुछ यूं देखने लगते हैं कि मानों उन्हे पिंजरे से बाहर निकालने को कोशिश कर रहे हों. एक शेर को पिंजरे के बाहर से ऐसी प्रतिक्रिया देता है जैसे पिंजरे में घुसने की कोशिश कर रहा हो. सिर्फ इतना ही नहीं एक शेर तो पिंजरे के ऊपर ही चढ़ कर बैठ जाता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

76 साल बाद पहुंची दूसरे विश्व युद्ध में भेजी गई चिट्ठी,लिखा-आपसे जल्द ही मिलूंगा

इस वीडियो को animals-with-kt नामक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर दोस्तों को शेयर भी कर रहे हैं. चिड़ियाघर व अन्य जगहों पर अकसर पिंजरे में बंद जानवरों को तो सबने देखा ही होगा लेकिन इस वीडियो में खास है कि इस बार इंसान पिंजरे में बंद हैं. पिंजरे में बंद युवक और युवती पिंजरे के अंदर से शेरों के फोटो और वीडियो लेने में मग्न हैं तो वहीं एक शेर लगातार पिंजरे के अंदर जाने की कोशिश कर रहा है तो दूसरा शेर पिंजरे के ऊपर ही चढ़ पर बैठ गया है. दर्शकों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें