लखनऊ में बीकेटी में सोनू हत्याकांड के नामजद आरोपी अशोक ने फांसी लगाकर दी जान
- लखनऊ. सोनू के हत्या के बाद लगातार पुलिस दे रही थी दबिश. आरोपित के भाई अरविंद ने पुलिस पर लगाया आत्महत्या किए जाने का आरोप. भाई का आरोप, पुलिस के डर से आरोपित ने की आत्महत्या

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीजेपी में सोनू हत्याकांड के नामजद आरोपी ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी. सोनू के भाई ने आत्महत्या की वजह पुलिस को बताया है. आरोप है कि पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के चलते ही सोनू ने आत्महत्या की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस भी आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. आसपास के लोगों से पुलिस ने घंटों पूछताछ की. बता दें कि मंगलवार को सोनू की हत्या के बाद से पुलिस अशोक की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. पुलिस के आने की सूचना पाकर वह घर भी नहीं आया.
आरोपित के घरवालों का आरोप है कि पुलिस के खौफ के चलते उसने आत्महत्या कर ली. उधर, इंस्पेक्टर बीकेटी योगेंद्र प्रताप सिंह ने उनके आरोप को गलत बताया.
क्या है पूरा मामला
बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम बरा खेमपुर निवासी सोनू कुमार अपने बहनोई राम सागर के यहां शिवपुरी गांव में रहता था. घटना के दिन वह अपने बहनोई के घर से कुछ दूरी पर जगदीश के बरामदे में चारपाई पर सो रहा था. अचानक अशोक वहां पहुंचा और सोनू के सिर पर बांके से एक साथ ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लखनऊ PGI में आम मरीजों की OPD को लेकर नहीं बनी डॉक्टरों के बीच सहमति
अशोक बीडीसी अरविन्द रावत का भाई है. घटना के बाद सोनू के घरवालों ने अशोक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. हत्यारोपित की पुलिस तलाश ही कर रही थी, तभी घटना में अचानक नया मोड़ आ गया.
शिवपुरी गांव के उत्तर में स्थित कब्रिस्तान में लगे एक पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे अशोक का शव फांसी पर लटका मिला. घटना की सूचना पर बीकेटी के सीओ डॉ. ह्यदेश कठेरिया, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपित के भाई अरविन्द ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के पकड़े जाने के डर से उसने यह कदम उठाया.
हालांकि पुलिस आरोपित के भाई अरविंद के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपित ने स्वयं आत्महत्या की है. इसमें पुलिस किसी भी प्रकार से शामिल नहीं है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जल्द ही पुलिस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा देगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा किराया
लखनऊ: सुप्पा कब्रिस्तान पर बनी दुकानों को ध्वस्त करने का ऐलान
अनलॉक में बढ़ा प्रदूषण! जहरीली हवा में सांस लेने पर ऑक्सीजन से 4 गुना ज्यादा धूल
खुशखबरी! यूपी-बिहार के बीच चलेंगी 166 रोडवेज बसें