अध्ययन में हुआ खुलासा,सुंदर दिखने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम होता है सबसे बेहतर

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 9:22 AM IST
  • सुंदर दिखने वाले लोग केवल दिखने में ही अच्छे नहीं होते बल्कि वह अंदर से भी मजबूत होते हैं. उनका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. सुंदर दिखने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया गया जिसमें पता चला कि सुंदर और आकर्षक लोगों में बेहतर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. लेकिन, कुछ लोगों को लगता है कि सुंदर दिखने वाले लोग दिल से कोमल होते हैं. आपको बता दें कि सुंदर दिखने वाले लोग केवल दिखने में ही अच्छे नहीं होते बल्कि वह अंदर से भी मजबूत होते हैं. उनका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. सुंदर दिखने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया गया जिसमें पता चला कि सुंदर और आकर्षक लोगों में बेहतर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है. शोधकर्ताओं ने पाया कि पारंपरिक रूप से आकर्षण से जुड़े लक्षण, जैसे कि एक सममित चेहरा और चमकदार आंखों वाले लोगों का शरीर संक्रमण से लड़ने में बेहतर था.

अध्ययन में प्रतिभागियों का रक्त परीक्षण किया गया जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाले गए. टेक्सास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में स्टडी का नेतृत्व करने वाले समर मेंगेलकोच ने कहा कि जो लोग किसी आकर्षक व्यक्ति से बात करने के लिए बार में जाते हैं, उन्हें अक्सर नासमझ कहकर ज्यादा भाव नहीं दिया जाता है. ऐसे लोगों से कहा जाता है कि हर चीज आकर्षित दिखना ही नहीं है. मेंगेलकोच ने कहा कि असल में आकर्षक व्यक्ति की तलाश में निकले लोग हमेशा स्वस्थ और आकर्षक साथी की तलाश में होते हैं, क्योंकि उनका मन ऐसा कह रहा होता है. इस स्टडी को 152 महिलाओं और पुरुषों पर किया गया है.

ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट मामले में बड़ी सफलता, हर शरीर में प्रत्यारोपण होने वाला अंग तैयार

किया गया सर्वे

स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने 152 महिलाओं और पुरुषों का बिना मेक-अप और सामान्य भाव वाली तस्वीरें लीं. इसके बाद 492 लोगों के साथ एक ऑनलाइन सर्वे किया गया, जिसमें उनसे पूछा गया कि वे इन लोगों को इनके आकर्षित होने के आधार पर रेटिंग दें. इसके बाद मालूम चला कि सबसे सुंदर पुरुषों और सुंदर महिलाओं में फागोसाइटोसिस की उच्च दर पाई गई है. फागोसाइटोसिस वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्हाइट ब्लड सेल्स किसी को बीमार करने से पहले बैक्टीरिया को खा जाती हैं और नष्ट कर देती हैं. महिलाओं द्वारा अधिक आकर्षक माने जाने वाले पुरुषों में अधिक प्रभावी कोशिकाएं होती हैं, जो संक्रमित कोशिकाओं को नष्ट कर सकती हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें