Pradosh Vrat 2021: आज कार्तिक मास के भौम प्रदोष व्रत पर करें ये काम, कर्ज से मिलेगा छुटकारा

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 16th Nov 2021, 7:09 AM IST
  • प्रदोष व्रत में भोलेनाथ शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है. प्रदोष व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है और आर्थिक संकटों  से भी छुटकारा मिलता है. इस बार आज यानी 16 नवंबर को प्रदोष व्रत किया जाएगा.
भौम प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा.

हर माह दो प्रदोष व्रत होते हैं. एक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि में पड़ता है और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि में पड़ता है. इस तरह पूरे साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं. शिव भक्तों के लिए प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है. प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती और शिव शंकर की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस बार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि में पड़ने वाला प्रदोष व्रत आज यानी मंगलवार 16 नवंबर को रखा जाएगा. मगंलवार के दिन पड़ने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहते हैं. आइये जानते हैं भौम प्रदोष व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और कर्ज मुक्ति निवारण के उपाय.

प्रदोष व्रत पूजा विधि- आज प्रदोष वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. फिर घर के मंदिर में दीप जलाएं और हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें. फिर शाम में शिव मंदिर में एक दीप जलाए. पूजा में सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें और तिलक कर फूल चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव को पंच फल, पंच मेवा और पंच मिष्ठान का भोग लगाएं.

Lunar Eclipse of 2021 : हर साल क्यों लगते हैं ग्रहण, 19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण क्यों है खास

प्रदोष पूजा में भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती और भगवान गणेश की भी भी पूजा की जाती है. अंत में भगवान शिव की आरती करें.

भौम प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तिथि आरंभ- 16 नवंबर 2021 प्रातः 10 : 31 मिनट से 

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तिथि समाप्त- 17 नवंबर 2021 दोपहर 12 : 20 मिनट पर

पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 6 : 55 मिनट से लेकर 8 : 57 मिनट तक (प्रदोष व्रत का पूजा हमेशा ही प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के समय ही किया जाता है, तभी इसका फल मिलता है.)

कर्ज मुक्ति उपाय- आज भौम प्रदोष व्रत के दिन कर्ज मुक्ति के लिए माता पार्वती और शंकर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है. साथ ही आज मंगलदेव के 21 या 108 नामों का पाठ करने से कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलती है. .

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा में क्या है स्नान का महत्व, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें