ट्रक को ओवरटेक करते हुए खाई में गिरते-गिरते बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Nov 2021, 11:15 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर स्थित जोजिला पास के खतरनाक रास्ते पर एक बाइकर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बचता है. इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. श्रीनगर-करगिल हाईवे पर हुए इस हादसे के इस दिल दहलाने वाले वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं.
जोजिला पास पर खाई में गिरते बाल-बाल बचा बाइकर (सोर्स- यूट्यूब वायरल हॉग)

लखनऊ. इंटरनेट पर एक बाइकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो बाइक राइडर्स जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से करगिल जा रहे हैं. रास्ते में जोजिला पास पर ट्रक को ओवरटेक करते समय एक बाइक स्लिप हो जाती है. वह सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बचता है. इसे देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी. इस वीडियो को भूपेंद्र जाट ने यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसके बाद वहां से वायरल हो गया. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बाइकर्स श्रीनगर से करगिल जा रहे हैं. जोजिला पास पर उनके आगे लोहे के सरियों से भरा एक ट्रक जा रहा है. रोड के एक तरफ विशाल पहाड़ और दूसरी तरफ गहरी खाई है. एक बाइकर उस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. मगर दलदली और फिसलन भरी सड़क होने के चलते उसकी बाइक स्लिप हो जाती है. 

बाइकर सड़क के किनारे से बहुत करीब गिर जाता है. वह खाई में जाने से बाल-बाल बचता है. उसके पीछे चल रहा शख्स अपनी बाइक रोककर उसे संभालता है.

Viral Video: गन्ने से लदी ट्रॉली से हुआ ऐसा एक्सिडेंट, लोग बजाने लगे तालियां

बहुत खतरनाक है जोजिला पास का रास्ता

कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 1D पर जोजिला पास यानी जोजिला दर्रा पड़ता है. जोजिला दर्रा को दुनिया के सबसे खतरनाक सड़क मार्ग में से एक माना जाता है. सड़क मार्ग काफी खतरनाक है.  सड़क बहुत सकरी है. 

सड़क के एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर गहरी खाई है. इस हाईवे पर ड्राइविंग करना अपने आप में एडवेंचर होता है. हाईवे पर जोजिला पास की लंबाई महज 9 किलोमीटर है. मगर इस 9 किलोमीटर के सफर में अक्सर घंटों लग जाते हैं.

लहंगे में दुल्हन को देख फूट-फूट कर रोने लगा दूल्हा, वीडियो वायरल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें