डिनर डेट पर ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आई ड्रेस, गर्लफ्रेंड को बेज्जत कर भगाया
- ब्वायफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर पहुंची युवती का आरोप है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने महज इसलिए उसे बेज्जत कर भगा दिया क्योंकि उसको उसकी ड्रेस पसंद नहीं आई. यही नहीं ब्वॉयफ्रेंड ने सबके सामने उसकी बेज्जती भी की.
लखनऊ: आपने कभी ब्लाइंड डेट का नाम सुना है? ब्लाइंड डेट उसे कहते हैं जब कोई अनजान लड़का या अनजान लड़की एक दूसरे से पहली बार मिलते हैं. अक्सर डेटिंग ऐप पर मिलने वाले लोग जब पहली बार एक दूसरे से मिलते हैं तो वो ब्लाइंड डेट ही होती है. लेकिन कैसा लगेगा जब आप किसी से मिलने जाएं और वो आपको वापस भगा दे क्योंकि उसको आपके कपड़े पसंद नहीं आए? आप कहेंगे ऐसा कहां होता है लेकिन ये हुआ है. ये हुआ है अमेरिका के मिशिगन में जहां एक युवती ने रोते हुए वीडियो बनाया कि वो जब अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने पहुंची तो उसने महज इसलिए उसे भगा दिया क्योंकि उसे उसके कपड़े पसंद नहीं आए.
युवती का नाम निक्की जेब्स है जबकि युवक का नाम ग्रेग है और दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. निक्की जेब्स के मुताबिक ग्रेग से उसकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई और फिर उन्होंने कुछ समय साथ बिताने का निर्णय किया. दोनों में दोस्ती हुई फिर दोनों ने रिलेशनशिप में आने का फैसला किया. करीब तीन हफ्ते बाद ग्रेग ने निक्की से उसके साथ एक कार्यक्रम में चलने के लिए पूछा जिसे निक्की ने मान लिया.
निक्की के मुताबिक उसने ग्रेग के साथ पार्टी में जाने से पहले खुद को 40 मिनट तक रेडी किया ताकि वो अच्छी दिख सके लेकिन जब वो ग्रेग के साथ डिनर पर बैठीं तो ग्रेग ने कहा कि वो बिलकुल अच्छी नहीं दिख रही. इसके बाद ग्रेग ने उसकी ड्रेस की बुराई की और फिर कैब बुक कर उसे वहां से रवाना कर दिया. इस पूरी घटना को निक्की ने रोते हुए टिक टॉक पर बताया है जिसे दुनियाभर के लोग देख रहे हैं साथ ही प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
अन्य खबरें
Viral Video: चॉकलेट सॉस और दूध डालकर बना डाली मैगी, लोग बोले- गुनाह है ये
यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में चंद्र ग्रहण का समय
आज 580 साल बाद लगेगा सदी का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए कहां दिखेगा ग्रहण और क्या होगी अवधि
ट्रक को ओवरटेक करते हुए खाई में गिरते-गिरते बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो