Budh Rashi Parivartan 2022: कुंभ राशि में गोचर करेंगे बुध, इन 3 राशि वालों की होगी चांदी
- Budh Rashi Parivartan 2022: बुध कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य पहले से कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं. वहीं गुरु पहले से ही इस राशि में विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य और गुरु ग्रह की युति बन रही है. इन दो बड़े ग्रहों की युति से तीन राशियों को खूब फायदा पहुंचने वाला है.

Budh Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों का पड़ता है. ग्रहों का चाल का असर सभी राशियों पर अच्छे या बुरे दोनों हो सकते हैं. हरेक राशि का अपना एक स्वामी होता है. जल्द ही बुध कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ये संवाद, व्यापार और वाणी के कारक माने जाते हैं. कुंभ राशि में सूर्य पहले से ही विराजमाव हैं.
जब कोई दो ग्रह एक ही राशि में तो इसे ग्रहों की युति कहते हैं. सूर्य और गुरु 12 साल के बाद कुंभ राशि में युति बना रहे हैं. 15 मार्च को सूर्य गुरु की युति होगी. इससे तीन राशि वाले जातकों को खूब फायदा पहुंचने वाला है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
Holi 2022: आपकी शादी में आ रही हैं अड़चन तो होली पर जरूर करें ये काम, दूर होगी समस्या
मेष राशि- मेष राशि के ग्याहरवें भाव में सूर्य व गुरु की युति बन रही है. इससे मेष राशि वाले जातरों का भाग्य पक्ष में होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन योग बनेंगे. किसी भी तरह के निवेश के लिए ये समय अच्छा है. यात्रा के भी योग बन रहे हैं.
वृषभ- इस राशि के दशम भाव में सूर्य व गुरु की युति बन रही है. इससे आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. वहीं पहले से नौकरी या किसी व्यवसाय से जुड़े लोगों को तरक्की मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना की जाएगी.
मकर राशि- मकर राशि में सूर्य और बुध की युति दूसरे भाव में हो रही है. इससे आपको धन लाभ होगा. अचानक कहीं से आपको धन लाभ हो सकता है. उम्मीद के अनुसार हर कार्य होगा. इस दौरान करियर को लेकर विशेष लाभ होंगे.
March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व
अन्य खबरें
Holi 2022: आपकी शादी में आ रही हैं अड़चन तो होली पर जरूर करें ये काम, दूर होगी समस्या
Holi 2022: होली पर करें हनुमान जी की पूजा, जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी, जानें विधि
सावधान! जलवायु परिवर्तन से बिगड़ रहा वातावरण, कहीं बाढ़ तो कहीं आग लगने का खतरा
कुत्तों ने मिलकर इस अंदाज में दी साथी को अंतिम विदाई, आंखों में आंसू ला देगा Video